मुख्य ख़बरें

इस गर्मी इन हेल्दी नाश्ते से करे दिन की शुरुवात..

गर्मी के मौसम में नाश्ता करने के बाद ही थकान और उबासी की समस्या होने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस मौसम में बहुत अधिक एग्जॉशन होता है. पसीना अधिक निकलता है और इस कारण शरीर में न्यूट्रिऐंट्स की कमी होने लगती है. जब सुबह के समय आप नाश्त करते हैं और ऑफिस जाने की तैयारी में होते हैं तो गर्मी के कारण तैयार होते-होते और ऑफिस पहुंचने में ही इतने थक जाते हैं कि ऑफिस ऑवर्स पूरे करना भी मुश्किल लगता है. ऐसे में आपकी क्रिएटिविटी और प्रॉडक्टिविटी दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. क्योंकि थकान हावी होने लगती है. इसलिए नाश्ते में आप उन चीजों का सेवन करें, जो आपके एनर्जी लेवल को लंबे समय तक बनाए रखें और खाने के बाद नींद भी ना आए.

ओट्स इडली बनाएं

सामग्री

  • ओट्स- 2 कप
  • दही-3 कप
  • सरसों के दाने-1 चम्मच
  • उड़द की दाल-2 चम्मच
  • हल्दी-1/2 चम्मच
  • हरी मिर्च-2 बारीक़ कटी हुई
  • तेल-2 चम्मच
  • नमक-स्वादानुसार
  • धनिया पत्ता-1 चम्मच
  • गाजर-1 कद्दूकस

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक पैन में ओट्स को डालकर भून लीजिए और भूनने के बाद मिक्सर में डालकर पाउडर बना लीजिए।
  • इधर एक अन्य पैन में तेल गरम करके उसमें सरसों के दाने और उड़द की दाल को डालकर भूरा होने तक भून लीजिए।
  • अब इसमें धनिया पत्ता, हरी मिर्च, गाजर और हल्दी को भी डालकर लगभग 5 मिनट पका लीजिए।
  • 5 मिनट बाद इसमें ओट्स पाउडर के साथ दही को भी डालकर कुछ देर पका लीजिए।
  • कुछ देर पकने के बाद इस मिश्रण को इडली के सांचे में डालें और लगभग 10 मिनट तक भाप से पकाने के बाद गैस को बंद कर लीजिए।
  • तैयार है टेस्टी और हेल्दी ओट्स इडली नाश्ते में सर्व करने के लिए।

नीर दोसा रेसिपी

सामग्री

  • 1 कप सोना मसूरी चावल / दोसा चावल
  • ½ कप नारियल, कसा हुआ
  • 1 टी स्पून नमक
  • 2 कप पानी

विधि

  • सबसे पहले 1 कप चावल को 5-6 घंटे के लिए भिगो दें।
  • पानी को पूरी तरह से छान लें और ब्लेंडर में स्थानांतरित करें।
  • इसके अलावा ½ कप नारियल डालें।
  • ज्यादा पानी डाले बिना चिकने पेस्ट के लिए ब्लेंड करें।
  • अब 1 टीस्पून नमक और 2½ कप पानी डालें।
  • अच्छी तरह से मिलाएं और सुनिश्चित करें कि बैटर पतली पानी की स्थिरता है।
  • अब सावधानी से दोसा बैटर को गरम तवा पर डालें।
  • मध्यम आंच पर 1 मिनट के लिए ढककर पकाएं।
  • एक बार दोसा पूरी तरह से पक जाने के बाद परोसने के लिए तैयार है। दोनों तरफ नीर दोसे न पकाएं।
  • अंत में, दोसा को फोल्ड करें और पुदीने की चटनी या नारियल की चटनी के साथ नीर दोसे / नीर दोसा को तुरंत परोसें।

मूंगदाल का चीला

आवश्यक सामग्री

  • मूंगदाल – 2 कप (400 ग्राम)
  • हींग – 2 पिन्च
  • अदरक —2 इंच लम्बा टुकड़ा ( कद्दूकस किया हुआ )
  • हरी मिर्च — 2 – 3 बारीक काटी हुई
  • हरा धनियाँ — एक कटोरी बारीक काटा हुआ
  • ताजा पनीर — 100 ग्राम
  • नमक — स्वादानुसार
  • तेल —2-4 टेबिल स्पून

विधि

  • मूंग की दाल को 3 – 4 घंटो के लिये पानी में भिगो दें.
  • भीगी हुई दाल में हींग और थोड़ा पानी मिला कर मिक्सी से बारीक पीस लीजिये. पिसी हुई दाल को एक बड़े कटोरे में डालिये और अदरक, हरी मिर्च, हरा धनियाँ और नमक मिला कर अच्छी तरह फैंट लीजिये.
  • पनीर को कद्दूकस कर लीजिये.
  • नौनस्टिक तवा गरम करें और चम्मच से थोड़ा सा तेल तवे पर चुपड़ दीजिये.  दाल के मिश्रण को चमचे में भरकर गरम तवे पर गोल गोल पतला फैलायें.  एक छोटी चम्मच से तेल लेकर गोल चीले के चारों ओर डालें और थोड़ा सा तेल उसके ऊपर डाल दें
  • आप चीले को ऊपर से देख सकेंगे कि उसकी नीचे बाली सतह ब्राउन हो गई है. कलछी की सहायता से पलट दीजिये और दूसरी ओर भी सेकिये.  जब चीला दूसरी ओर भी सिक जाय तब उसकी निचली सतह को नीचे कीजिये और ऊपर की सतह पर 2 छोटे स्पून पनीर भरकर बिखेर दीजिये. अब चीले को दोसे की तरह गोल मोड़ दीजिये. मूंगदाल का चीला तैयार है.
  • मोड़े हुये चीले को प्लेट में रखिये और दही , खट्टी चटनी या हरे धनिये की चटनी के साथ गरमा गरम परोसिये और खाइये.
News36garh Reporter

Recent Posts

डॉ खिलावन साहू के प्रयास से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात

सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर बाराद्वार - शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रगति की दिशा…

1 hour ago

भाजपा करेगी मतदाताओं का अभिनंदन

27 जून से 14 जुलाई तक होंगे हर विधानसभा में कार्यक्रम देश मे लगातार तीसरी…

5 hours ago

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का होगा भव्य आयोजन

आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि बलरामपुर 04 जुलाई…

5 hours ago

शिशु के पेट पर गर्म तेल से मालिश करने से उसके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर…

शिशु के पेट पर गर्म तेल की मालिश करने से उनकी स्वास्थ्य पर कई तरह…

8 hours ago