कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदूभाठा के ग्रामीणों ने पक्की मार्ग में चलने की सपना तो देखा लेकिन वह भी प्रशासकीय रवैया की वजह से साकार नहीं हो रहा है। ग्राम सरपंच सचिव जहां एक और अपने मनमानी में है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इनके सामने नतमस्तक है।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणो को विकास की गति देने पक्की सड़क की मुख्य धारा से जोड़कर विकसित भारत की कल्पना करना ग्राम सरपंच,सचिव और विभागीय लापरवाही की वजह से संभव नहीं है। ग्रामीणों की मांग पर सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत की गई राशि को लगभग 8 माह पूर्व आहरित कर निर्माण कार्य की राशि को बंदरबांट कर लिया गया है। ग्राम पंचायत तेंदूभाठा की आश्रित ग्राम सेकर में लाईन पारा तक 5 लाख रुपए की राशि से 200 मी. सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए अगस्त माह 2023 में स्वीकृति दी गई।
जिसका तय मापदंड के अनुसार निर्माण कार्य प्रारंभ करने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत तेंदूभाठा के सरपंच,सचिव द्वारा अगस्त- सितंबर माह मे अग्रिम राशि लगभग 2 लाख रुपये निकाला गया है।निकाली गई राशि से निर्माण कार्य प्रारंभ होना तो दूर,कार्य की सामग्री निर्माण स्थल पर पहुंच नहीं पाया। जिसका नतीजा यह है कि ग्रामीण आज भी शासन द्वारा राशि स्वीकृत होने के बाद कच्ची मार्ग में चलने मजबूर है।अब सवाल यह उठता है कि 8 माह का समय बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारी किस लिए चुप्पी साधे हुए हैं।आखिर सरपंच, सचिव पर कार्रवाई करने की बजाय जिम्मेदार मेहरबान क्यो है।
ले-आउट के बाद भी कुंभकर्णीय नींद में अधिकारी — 25 अगस्त 2023 को ले-आउट होने के बाद 3 माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करना था। कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य पूरा करने नोटिस जारी किया जाना था। बावजूद इसके एजेंसी द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण करने अभी तक कोई रुचि नही दिखाना विभागीय अधिकारी की कुंभकर्णीय रवैया को दर्शाता है।
युगल किशोर उर्वशा एसडीएम कोटा — विभागीय अधिकारी से जांच कर कार्रवाई करवाते हैं।
सुमंत जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष कोटा — सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि निकालने के लंबे समय बाद भी निर्माण कार्य का प्रारंभ नहीं हुआ है। तो दोषियों के विरुद्ध जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।
(बिलासपुर संवाददाता – विमल सोनी)
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…