गेवरा संवाददाता – हेमचंद सोनी
कोरबा (गेवरा दीपका) स्वच्छा अभियान के तहत पूरे देश में घर-घर से सुखा व गीला कचरा कलेक्शन कार्य चल रहा है लेकिन एसईसीएल दीपका व गेवरा के कालोनी उर्जा नगर . प्रगति नगर व शक्ति नगर में इस अभियान पर ग्रहण लग गया है। यहां पिछले 15 दिनों से घर-घर से घरेलू चकरा कलेक्शन बंद है। गृहणी घरेलू गीला व सुखा कचरा अलग अलग डिब्बें में रख तो रहे है लेकिन कोई लेने नहीं आ रहा है। कई दिनों तक रखने के बाद अब लोग यदा कदा कचरा फेकने लगे है।
देश की महत्त्वकांक्षी स्वच्छा अभियान को धता दिखाने वाला यह कारनामा एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा व दीपका के प्रबंधन का है। स्वच्छा अभियान के तहत उर्जा नगर, शक्ति नगर व प्रगति नगर सहित एसईसीएल के क्वाटरों से कचरा कलेक्शन कार्य ठेका के माध्यम से किया जाता था। कालोनी के सभी क्वाटरों में लोग दो डिब्बा रखे हुए है गीला व सूखा कचरें को अलग-अलग रखते रहे है। प्रति दिन सुबह गाडी आकर घर-घर से कचरा कलेक्शन कर ले जाता था। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कचरा कलेक्शन का कार्य ठेका के माध्यम से कराया जाता था। ठेका खत्म हो गया है। एसईसीएल द्वारा ठेका का कार्यकाल खत्म होने से पहले नया टेण्डर करा लेना था लेकिन एसईसीएल के संबंधित विभाग द्वारा इस दिशा कोई पहल नहीं किया गया। नतिजन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन बंद हो गया है। लोग कचरा गाडी का इंतिजार करते हुए कुछ दिन कचरा रखे रहे लेकिन गीले कचरे में कीड़े होने लगे व सुखा कवडा इकट्ठा होने लगा। आखिर कार लोग कचरें को ठिकाने लगाने यदा कदा फेंकने लगे है जिससे कालोनी में गंदगी फैल रही है व कचरो का अबार लगने लगा है।
क्या कहते है कालोनी वासी
उर्जा नगर में रहने वाली तनु दुबे ने बताया कि कुछ दिन तक कचरे डिब्बे, पुरानी बाल्टी व प्लास्टिक थैली में रखती रही। जब रखते नहीं बना तो सुखे कचरे को आग से खाक कर रही है तो गीले कचड़े को क्वाटर के पीछे पौधे की क्यारी में डाल कर उसमें मिट्ट फिलपकर डिस्पोज करने का प्रयास करती रही लेकिन अब तो कचरा बाहर फेकने मजबूर हो रहें है वही शक्ति नगर निवासी श्री विश्वास ने बताया कि क्वाटर के बाउण्ड्री में डिब्बा रख देता था गाड़ी आती थी कचड़ा ले जाती थी। उसे कुछ दिनो के लिए बाहर जाना था जाते समय पूर्व की तरह ही बाउण्ड्री में कचरा का डिब्बा रख कर चला गया। कुछ दिन बाद लौटा तो देखा की कचड़ा वैसे ही पड़ा है और उसमें कीड़े हो गये है। एसईसीएल गेवरा के अधिकारी पी.मित्र मुख्य प्रबंधक नगर प्रशासक सिविल से बात करने पर उन्होंने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया पहले हो चुकी थी पर कुछ कर्म की वजह से टेंडर को निरस्त किया गया दोबारा टेंडर होने की वजह से लेट हो गया है कुछ ही दिनों में टेंडर हो जाएगा उसके बाद कॉलोनी में जो कचरा कलेक्शन की जो समस्या है उसे हम ठीक कर सकेंगे
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…