रिपोर्ट-खिलेश साहू
लोकेशन- धमतरी
धमतरी – जिला मुख्यालय से लगे ग्राम देमार में होली के रात लगभग 7बजे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिले एक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर और पाईप में आग लग गई, जिससे संतोष मेश्राम निवासी देमार व उनके परिवार बाल बाल बचे,हालांकि कोई जान माल का नुकसान नही हुआ पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिले एक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर और पाईप में आग लग गई जिससे घर मे रखें आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कागजात जल गया, गनीमत यह रही कि संतोष के चार छोटे- छोटे बच्चे है जिस वक्त पाईप औऱ रेगुलेटर में आग लगी उस वक्त संतोष मेश्राम उनकी पत्नी और चारो बच्चे वहाँ मौजूद थे ऊपर वाले कि कृपा रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ,घटना के बाद रात लगभग 11 बजे संतोष और उनकी पत्नी इंडेन गैस धमतरी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने अर्जुनी थाना पहुचे पर कुछ पुलिस कर्मी और ग्राम देमार के कोटवार ने मिलकर 25हजार रुपये और नया गैस सिलेंडर,चूल्हा संतोष मेश्राम के परिवार को दंतेश्वरी पेट्रोल पंप देमार में देकर मामला को दबाने का प्रयास किया गया, कोई बड़ा घटना घट जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता जब हमने इस मामले की पड़ताल किया तो हमे पता चला कि हितग्राही को प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर कनेक्शन दिया गया था जिसकी गैस सिलेंडर की पाईप और रेगुलेटर हर 3से5साल में बदलने का प्रावधान है जिसकी जिम्मेदारी सम्बंधित गैस एजेंसी संचालक की होती है पर यहां पाईप औऱ रेगुलेटर दोनो नही बदले थे शायद यही कारण है कि यह घटना घटित हुई।साथ ही पीड़ित परिवार को 25हजार रुपए देने एवज में इंडेन गैस धमतरी के संचालक द्वारा दो कोरा कागज में पीड़ित परिवार का हस्ताक्षर लिया गया और कहा कि घटना के बारे मे न पुलिस को और न ही मीडिया को कुछ बताना है । सूत्र से पता चला कि कुछ दिनों पहले फिंगेश्वर क्षेत्र में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से मिला इंडेन गैस सिलेंडर फट गया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई जिसे उनके परिजनों को मुवावजे के तौर पर लगभग 4लाख दिया गया। बहरहाल ग्राम देमार की इस घटना से धमतरी इंडेन गैस की लापरवाही सामने आई है देखना होगा कि सम्बंधित अधिकारी इस मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं?
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…