कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। तत्पश्चात ही रंगोली और चित्रकारी के माध्यम से वोट देने की संदेश मतदाता तक पहुंचाया गया।
स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक और आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। सर्व प्रथम बच्चो ने शिक्षक के मार्गदर्शन में ग्राम कोसमा में प्रभात फेरी निकाला गया। मतदान करने के लिए एवम् मतदाताओं को उनके मतों के महत्ता को समझाया गया। बीच-बीच मे मताधिकार संबंधी स्लोगन और नारे लगाते हुए रैली को सफल बनाया। शिक्षक मनोज कश्यप ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करने की जरूरत है और हम इसके लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। शिक्षक मनोज कश्यप ने आगे बताया कि मतदाता लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी जिम्मेदारी को समझे और मतदान के लिए आगे आए। मतदाताओं को उनके अमूल्य मतों की महत्तों को भी अवगत कराया जा रहा है ताकि अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से देश हित में कर सके अपने अमूल्य मतों को जान एवम् पहचान सके ।साथ ही अपने मित्रों को भी जागरूक कर सके। मतदाता जागरूकता रैली को सफल बनाने के लिए प्रमुख रूप से शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा के शिक्षक गण ,राजेश्वरी पात्रे, रजनी कश्यप प्रधान पाठक, मनोज कश्यप, खुमेशवर सोनवानी, महेंद्र गेंदले, रामकुमार साहू, खिरेंद्र साहू, बीएलओ कार्तिक पात्रे, प्रेमलता यादव रोजगार सहायक, लोकेश्वरी पात्रे, गीता साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन एवम् ग्राम पंचायत सचिव रोहित यादव सहित दर्जनों युवाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने की बीड़ा उठाए हैं।
न्यूज 36 संवाददाता :– कृष्णादास
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…