स्किन इंफेक्शन को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए, नहीं तो आगे चलकर की बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते इस समस्या से छुटकारा पा लें। स्किन इंफेक्शन से छुटकारा दिलाने में नीम काफी कारगर है।
वैसे आप चाहे तो तुलसी के पत्तों को भी नहाने के पानी में मिला सकते हैं. रात में सोने से पहले तुलसी के पत्तों को पानी में भिगो दें और सुबह नहाने से पहले नॉर्मल वाटर में इसे मिला दें. तुलसी एंटी बैक्टीरियल और दूसरे गुणों से भरपूर होती है. माना जाता है कि इसे स्किन, बाल और सेहत तीनों को फायदा मिलता है. इसलिए इस गर्मी आप नहाने में इस हरे पत्ते को भी शामिल करें.
गर्मी के सीजन में एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम के पत्तों को पानी में डालकर नहाने की आदत डालें. ऐसा करने से खुजली या जलन जैसी स्किन प्रॉब्लम्स हमसे दूर रहती हैं. इसके अलावा नीम के कारण स्किन अंदर से रिपेयर कर पाती है. आपको बस नीम के पत्तों को पानी में डालकर उबालना है और तैयार पानी को नॉर्मल वाटर में मिला लें. नीम की इस होम रेमेडी के कारण गर्मी में फोड़े-फुंसी कम निकलते हैं.
आप चाहे तो एलोवेरा जेल को पानी में गर्म करके इसे नॉर्मल वाटर में मिला सकते हैं. वैसे नहाने से पहले एलोवेरा जेल की स्किन पर मालिश दोगुने फायदे पहुंचा सकती है. इस होम रेमेडी के कारण स्किन हेल्दी रहती है और ग्लो कर पाती है. एलोवेरा जेल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है इसलिए ये त्वचा को फोड़े-फुंसी या दानों से भी बचाता है. एलोवेरा जेल को स्किन केयर में बेस्ट माना जाता है. आप चाहे तो एलोवेरा जेल में दूसरी चीजों को मिलाकर भी त्वचा पर लगा सकते हैं. वैसे इस हरे पत्ते के इस्तेमाल से पूरी गर्मी आपके बाल भी डैमेज होने से बच सकते हैं.
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…