करियर काउंसलिग में छात्रों को मिला मार्गदर्शन

न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – कृष्णा दास

कोरबा न्यूज़36 गढ़ :- शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकी मोंगरा में  बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए 31जनवरी 2024 दिन बुधवार को “करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम” राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड क्रॉस सोसायटी और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इस दौरान करियर काउंसलर ने छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वक्ता/ काउंसलर डॉ. अनंत मनहरण (शिक्षाविद्, विभागाध्यक्ष, शासकीय नवीन महाविद्यालय जटगा ) ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में  काउंसलर डॉ. अनंत मनहरण ने बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने छात्र छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग, राज्य सेवा आयोग और विभिन्न पप्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि हम जब किसी शादी विवाह, समारोह में जाते हैं तो अपने आप को सजा-संवारकर जाते हैं। इसी प्रकार जब हम परीक्षा देते हैं तो हमारी कापी भी इसी प्रकार विशेष प्रकार से सुसज्जित होनी चाहिए। हमें अपने विषयों को तीन भागों में विभाजित करना चाहिए। इस दौरान काउंसलर  ने बच्चों को बताया कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपकी काउंसलिग होती है और आप उसकी सहायता से अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चुनाव कर सकते हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं था।और  उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रेरणादायक सूत्र दिए, जिससे उनमें कुशलता और सीखने के प्रति रुचि उत्पन्न हो सके। वहीं, ग्रामीण अंचलों में शिक्षा को किस प्रकार और  अधिक बेहतर बनाया जाए इसके प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा संचालित की जा रही तकनीकी शिक्षा ग्रहण करके भविष्य को संवारा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है, जिनमें कारण, वेतन, इज्जत, जाब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल हैं।
विजय कुमार लहरे, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र,ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना ही सफल छात्र के गुण होते है। बिना लक्ष्य के किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है।कार्यक्रम का समापन करते हुए अशोक कुमार श्रीवास, सहायक प्राध्यापक अंग्रेज़ी, ने विद्यार्थियों से मार्गदर्शन व काउंसलिग में बताए गए बिंदुओं को अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम सफल बनाने में रघुराज सिंह तंवर, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एवं समस्त स्टाफ का योगदान रहा।छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर प्राध्यापकगण भुनेश्वर सिंह कंवर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर,रवींद्र कुमार पैकरा, अखिलेश कुमार,गुलाब सिंह कंवर, अतिथि व्याख्याता  कंचन बंजारे, सतरुपा गोंड, अमन गुरुद्वान, लकेश्वरी केवट आदि उपस्थित रहे।

News36garh Reporter

Recent Posts

कुलगाम में 2 दिन से आतंकी मुठभेड़ जारी, 6 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लगातार दो दिनों से आतंकी और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी…

28 mins ago

सूरत में छह मंजिला इमारत ढही, 7 लोगों की मौत, 12 घंटे से बचाव अभियान जारी, मलबे में और लोगों के फसे होने की आशंका

गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह…

56 mins ago

बेबीलोन होटल में लड़की और रेल्वे ट्रैक पर मिला लड़के का शव, गर्ल फ्रेंड बॉय फ्रेंड के हत्या की आशंका

रायपुर में अंबिकापुर के रहने वाले एक लड़का और लड़की के शव अलग अलग स्थानों…

1 hour ago

आपसी सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है संचालित: मनोज महंत

पाली संवाददाता - मोहन वैष्णव उमरेली:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर पर…

4 hours ago

उद्योग मंत्री की विशेष पहल पर कोरबा के शासकीय स्कूलों के बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता भी

0 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगी जल्द बड़ी सुविधा 0 पहले चरण…

4 hours ago

बलरामपुर पहुंचकर एसआईटी टीम ने शुरू की जांच..

संवाददाता विकास कुमार यादव बलरामपुर/बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक डूमरखी जंगल में बजरंग दल जिला…

5 hours ago