गुड़हल का फूल आपके घर के आसपास या आंगन में जरूर नजर आ जाएगा। यह फूल अक्सर पूजा के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है, लेकिन, क्या आप जानते हैं कि गुड़हल का फूल और इसकी पत्तियां आपके बालों के लिए लाभकारी साबित हो सकती हैं। यह फूल बालों को मजबूती देने के साथ ही, इनकी ग्रोथ में भी मदद करता है। इसके अलावा, बालों से संबंधित परेशानी जैसे डैंड्रफ आदि से बचाता है। इसके इस्तेमाल से बाल इतने मुलायम हो जाते हैं कि ये उलझते ही नहीं। आइये जानते है गुड़हल के फूल के फायदे के बारे में..
गुड़हल का तेल बानने के लिए आप सूखे गुड़हल के फूल ले लीजिए और नारियल तेल. अब आप गैस पर पैन चढ़ाइए. उसमें नारियल तेल और गुड़हल का फूल डालकर पकाइए. जब फूल तेल में अपना रंग छोड़ दे आप गैस बंद कर दीजिए. अब आप इसे ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दीजिए. जब ठंडा हो जाए तो इस तेल को पूरे बाल में लगा लीजिए और 5 मिनट तक मसाज दीजिए. अब आप इस तेल को 1 घंटे बाल में लगाकर रखिए, इसके बाद शैंपू कर लीजिए.
गुड़हल का तेल बालों के गिरने की समस्या का उपचार करता है, इसके इस्तेमाल से बाल जड़ों से मजबूत रहते है।
गुड़हल में मौजूद एंटी-फंगल गतिविधि की वजह से इसका इस्तेमाल डैंड्रफ से निजात दिलाने वाले तेलों में भी किया जाता है। ये तेल स्कैल्प में होने वाली खुजली और रूसी से लड़ने में बेहद मददगार है।
हिबिस्कस की पत्तियां बालों को मजबूत, पौष्टिक और हाइड्रेटेड रखती हैं। जिससे दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। इससे बालों का रूखापन कम होता है और उन्हें मुलायम बनाकर उलझने से बचाया जा सकता है।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…