केले के चिप्स टेस्टी होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. आजकल आलू की चिप्स के साथ केले की चिप्स खाने का चलन भी काफी बढ़ गया है. फायदे के मामले में बनाना चिप्स, आलू की चिप्स को काफी पीछे छोड़ देते हैं. केले को एनर्जी का पावर हाउस कहा जाता है, ऐसे में केले के चिप्स न सिर्फ शरीर में एनर्जी लाते हैं बल्कि फाइबर रिच होने की वजह से डाइजेशन को भी बेहतर करने में मदद करते हैं. आप भी अगर केले के चिप्स को पसंद करते हैं और इसे घर पर बनाना चाहते हैं तो बेहद आसानी से बनाना चिप्स को तैयार कर सकते हैं.
बनाना चिप्स टेस्ट में भी अच्छी होती हैं और आसानी से तैयार की जाती है. दक्षिण भारत का ये फूड आइटम अब लगभग सभी जगह पर अपनी पैठ बना चुका है. आइए जानते हैं केले की चिप्स बनाने का बेहद आसान तरीका.
किसी बर्तन में इतना पानी ले लीजिये, जिसमें केले के चिप्स डूब सकें, पानी में हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिला दीजिये.
केले धोइये और छील लीजिये, छिले हुये केले चिप्स कटर से काट लीजिये और पानी में डुबा दीजिये. 5 मिनिट बाद चिप्स पानी से निकाल कर सूती कपड़े पर डालिये और पानी को अच्छी तरह सुखा लीजिये.
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. पारम्परिक रूप से कच्चे केले कि चिप्स नारियल के तेल में तले जाते हैं लेकिन आप इन्हें रिफाइंड तेल में भी तल सकते हैं.
गरम तेल में थोड़े से कतरे हुये केले डालिये और कुरकुरे होने तल कर प्लेट में निकाल लीजिये. सारे कतरे केले इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये. अच्छी तरह ठंडा होने तक इन्हैं खुला ही रखिये.
लीजिये आपके लिये केले के कुरकुरे चिप्स तैयार है. आप इन्हैं गरमा गरम चाय के साथ खाइये और बचे हुये चिप्स एयर टाइट कन्टेनर में भर कर रख दीजिये जब भी आपका मन हो खाइये. ये केले के चिप्स एक महिने में भी खराब नहीं होगे.
केले के चिप्स में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा प्रचुर रूप से होती है, जो आपके शरीर को उर्जा प्रदान करता है। अगर आप कहीं, बाहार लंबे समय के लिए जा रहे हैं, तो इसे अपने बैग में जरूर रखें। केले का चिप्स का सेवन करने से आपको उर्जा मिलेगी।
केले में प्रचुर रूप से प्रोटीन की मात्रा होती है। केले के चिप्स में भी प्रोटीन मौजूद होता है, ऐसे में आप स्नैक के रूप में केले का सेवन कर सकते हैं। यह आपके लिए स्नैक का बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
केले के चिप्स में फाइबर भी मौजूद होता है। ऐसे में अगर आपको काफी तेज भूख लगी है, तो यह आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। केले का चिप्स तेजी से भूख को मिटाने में आपकी मदद करता है। साथ ही इसके सेवन से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी।
विटामिन बी6 की कमी को पूरा करने के लिए बहुत से लोग सप्लीमेंट लेते हैं। ऐसे में अगर आप केले के चिप्स का सेवन करते हैं, तो आपको सप्लीमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। सप्ताह में 1-2 बार स्नैक के रूप में आप केले के चिप्स का सेवन कर सकते हैं।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…