राजनांदगांव संवाददाता – संजय सोनी
संस्कार धानी नगरी के संस्कारों के अनुरूप इस वर्ष भी सनातन धर्म महासभा परिवार द्वारा हिन्दू नववर्ष अवसर पर 9 अप्रेल मंगलवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। इस संबंध में सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार के प्रदेश प्रमुख संतोष पटाक, राकेश इंदुभूषण ठाकुर, अधिवक्ता -कमल किशोर साहू, राकेश ठाकुर शिव वर्मा, हरिश गांधी श्रीमती सुषमा सिंह, मौसमी शर्मा व सेवा निवृत्त सैनिक राजेश शर्मा द्वारा लिए गए प्रेस वार्ता में बताया गया कि सनातन धर्म महासभा परिवार द्वारा चैत्र नवरात्र विक्रम संवत 2081 हिन्दु नववर्ष के शुभ अवसर पर बालाजी मंदिर गंज लाइन से दोपहर 2 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है। उक्त शोभा यात्रा को विशेष रूप सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व देशभक्ति से जोड़ते हुए लोगों को मुख्य रूप से भारत माता व झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का दिग्दर्शन कराया जाएगा। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से बाल हनुमान की भव्य झांकी व आदिवासी नृत्य सुआ- पंथी नृत्य तथा, बैण्ड बाजे व धुमाल पार्टी, डी.जे. के साथ मधुर भजन गायन आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे।
सनातन धर्म महासभा परिवार के संतोष पटाक ने बताया कि हिंदू धर्म के नव वर्ष के स्वागत अभिनन्दन पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम पिछले दो वर्ष से जारी है जिसका हर वर्गों का साथ व सहयोग मिल रहा है। वहीं सुषमा सिंह ने कहा कि हमें अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 1 जनवरी को नया वर्ष मनाना उचित नहीं है। हम सनातन धर्मियों को चैत्र माह की प्रतिपदा पर हिंदू नव वर्ष का स्वागत अभिनन्दन करना चाहिए। राकेश इंदुभूषण ठाकुर ने कहा कि हम समस्त सनातनी जन रंगो का त्योहार होली मनाकर फाल्गुन माह में जाने वाले वर्ष को धूमधाम से विदा करते हैं वहीं चैत्र प्रतिपदा के दिन नव संवत्सर लगते ही नवरात्र में शक्ति आराधना के साथ नव वर्ष का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जाता है। हरिश गांधी ने हम सभी सनातन धर्मी एक हों,, बंटेंगे तो कटेंगे,।इस दौरान शिव वर्मा व कमल किशोर साहू ने कहा कि नवरात्र मंगलवार चैत्र प्रतिपदा के दिन बालाजी हनुमान मंदिर गंज चौक से दोपहर 2 बजे धूमधाम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस विशाल शोभायात्रा का शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भ्रमण होगा। जिसमें बालाजी मंदिर से गंजलाइन होते हुए तिरंगा चौक रामाधीन मार्ग, सुरजन गली होते हुए कामठी लाइन, भारत माता चौक, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक दुर्गा चौक व सदर बाजार, जैन श्वेताम्बर मंदिर होते हुए रामदेव बाबा मंदिर होकर वापस बालाजी मंदिर पहुंचेगी । जहाँ भगवान हनुमान जी को भोग लगाकर भक्त जनों में प्रसादी वितरण किया जाएगा।
इस दौरान सनातन धर्म सेवा परिवार के संतोष पटाक, सहित उपरोक्त जनो व प्रियंक सोनी, गोवर्धन खण्डेलवाल, चंद्रेश जैन, राजेश शर्मा, सैनिक संघ, सौरभ खंडेलवाल, मिथलेश शर्मा, नागेश यदु महिला मंडल के मौसमी शर्मा, सुषमा सिंह सहित, ममता सोनी, अनुराधा लोहिया, ममता शर्मा, पायल शर्मा, रंजना शर्मा, मीना पाण्डेय, रोशनी रायचा आदि उपस्थित रहेंगी। सनातन धर्म महासभा परिवार द्वारा सभी सनातन धर्मियों व सर्व हिन्दु समाज सहित शहर की सभी समाज के धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने समाज व सभी धार्मिक हिन्दु संगठनो की बैठकें लेकर दिनांक 9 अप्रैल मंगलवार को अपने घर- परिवार के लोगों सहित ईष्ट- मित्रों को साथ लेकर दोपहर 2.बजे बालाजी मंदिर गंज चौक की उक्त शोभा यात्रा में शामिल होवें और सत्य सनातन धर्म , हिन्दू एकता एवं एकजुटता का परिचय देंवें।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…