महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी की हितकारी योजना – डॉ. रेखा मेश्राम

कहा – सभी विवाहित महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ

राजनंदगांव

भारती  जनता पार्टी की वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं पूर्व महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर रेखा मेश्राम ने महतारी वंदन योजना के लिए कैबिनेट में हुए निर्णय का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत ही हितकारी योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं को 12-12000 सालाना दिया जाएगा इसमें विधवा एवं परी तात्या महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा इस योजना से प्रदेश में महिलाओं के साथ लिंग भेद असमानता जागरूकता की कमी होने के फल स्वरुप समाज में महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव को समाप्त करने के लिए उनके स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए यह योजना शुरू की गई है महतारी वंदन योजना के तहत ₹12000 की आर्थिक सहायता महिलाओं के सीधे बैंक खाते में डेबिट की जाएगी सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा है कि वह योजना का लाभ उठाने के लिए इधर- उधर उधर ना भटके एक विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में मोदी गारंटी को लेकर चुनाव मैदान में जनता के बीच आई थी और जनता ने मोदी गारंटी पर विश्वास व्यक्त करते हुए पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विराट बहुमत से विजई बनाकर कांग्रेस की महिला विरोधी व भ्रष्टाचार का अंत किया भारतीय जनता पार्टी का यह ट्रैक रिकॉर्ड है कि पार्टी जो कहती है वह करती है जब पार्टी ने मोदी घोषणा पत्र के जरिए आम लोगों के सुविधाओं का घोषणा की है तो पार्टी उसे पूरा भी करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सरकार गठन के पश्चात कैबिनेट की पहली बैठक में मोदी गारंटी के तहत की गई घोषणाओं को लागू किया जाएगा विशेष कर यह देखने में आ रहा है की महतारी वंदन योजना के हितग्राही इधर-उधर चॉइस सत्रों में योजना का लाभ लेने के लिए भटक रहे हैं हितग्राहियों से अपील करते हुए कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव गली गली वार्ड एवं मोहल्ले में जाकर प्रत्येक पात्र हितग्राही का फार्म भरवाएंगे और उन्हें योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे अनावश्यक रूप से ना भटके पार्टी के कार्यकर्ता महिला मोर्चा की सभी बहने प्रत्येक घर जाकर इस योजना का लाभ दिलाएंगे, डॉ रेखा मेश्राम ने आगे बताया कि महतारी वंदन योजना में पंजीयन के लिए भटकने की जरूरत नहीं भाजपा कार्यकर्ता वार्डों में फॉर्म भरेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी महतारी वंदन योजना में हर विवाहित महिला को हर महीने मिलेगा ₹1000 तथा हर विवाहित महिला को हर वर्ष मिलेगा 12000 रुपये साथ ही हमारे राजनांदगांव के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने महिलाओं को विशेष रूप उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में नई-नई योजनाएं शुरू की थी जिनसे हमारी महिला बहने लाभान्वित हो रही थी और आगे भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बहनों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।

(राजनांदगांव संवाददाता – संजय सोनी)

News36garh Reporter

Recent Posts

कुलगाम में 2 दिन से आतंकी मुठभेड़ जारी, 6 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लगातार दो दिनों से आतंकी और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी…

3 hours ago

सूरत में छह मंजिला इमारत ढही, 7 लोगों की मौत, 12 घंटे से बचाव अभियान जारी, मलबे में और लोगों के फसे होने की आशंका

गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह…

3 hours ago

बेबीलोन होटल में लड़की और रेल्वे ट्रैक पर मिला लड़के का शव, गर्ल फ्रेंड बॉय फ्रेंड के हत्या की आशंका

रायपुर में अंबिकापुर के रहने वाले एक लड़का और लड़की के शव अलग अलग स्थानों…

4 hours ago

आपसी सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है संचालित: मनोज महंत

पाली संवाददाता - मोहन वैष्णव उमरेली:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर पर…

7 hours ago

उद्योग मंत्री की विशेष पहल पर कोरबा के शासकीय स्कूलों के बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता भी

0 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगी जल्द बड़ी सुविधा 0 पहले चरण…

7 hours ago

बलरामपुर पहुंचकर एसआईटी टीम ने शुरू की जांच..

संवाददाता विकास कुमार यादव बलरामपुर/बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक डूमरखी जंगल में बजरंग दल जिला…

7 hours ago