विमल सोनी/बिलासपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है, वहीं बिलासपुर लोकसभा का चुनाव के लिए आज सुबह से ही कलेक्ट्रेट ऑफिस में नामांकन फार्म खरीदने लोग पहुंच रहे हैं.. इतना ही नहीं एक प्रत्याशी तो 25 हजार के सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचा, जिसे देखकर प्रशासनिक अधिकारी असमंजस में पड़ गए ।
सिक्के वाले प्रत्याशी नाम से मशहूर है अनिलेश
बिलासपुर में सिक्के वाले प्रत्याशी के नाम से मशहूर हो चुके हैं अनिलेश मिश्रा आज अपनी पत्नी के साथ 25 हजार रुपए के सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे जहां उन्हें देखकर अधिकारी असमंजस में पड़ गए, वहीं शुरू में उन्हें नामांकन फार्म देने से मना कर दिया लेकिन कलेक्टर से फरियाद लगाने के बाद फिर उन्हें पैसे लाने के लिए कहा गया, लेकिन फिर एक बार उन्हें नियमों का हवाला देकर बैंक से चालान पटाकर सोमवार को सिक्के लेकर आने को कहा गया है ।
पति पत्नी सिक्के लेकर नामांकन फार्म लेने पहुंचे कलेक्ट्रेट
निर्दलीय प्रत्याशी अपनी पत्नी के साथ सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे अनिलेश मिश्रा ने कहा कि, विधानसभा चुनाव में भी 10 हजार रूपए के सिक्के लेकर पहुंचे थे उसे समय उन्हें नामांकन पत्र दे दिया गया था, लेकिन जब लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे तो उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने अलग-अलग नियम कानून बढ़ाकर वापस भेजने की – गजब शैली बनती है।
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…