जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल
राष्ट्रहित में हर दल में नरेंद्र मोदी सरीखा नेतृत्व वक्त की मांग है…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ सक्ति के राष्ट्रहित में हर दल में नरेंद्र मोदी सरीखा नेतृत्व हो, यह वक्त की मांग है, यह बात पत्रिका के साथ चर्चा के दरम्यान उच्च न्यायालय अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने कहा कि आज पत्रिका के आलेख अदभुत प्रयोग को पढ़ने के बाद अहसास हुआ कि निश्चित ही राजनीति में सुचिता और राष्ट्रीय अस्मिता के संदर्भ में वर्तमान नेतृत्व मोदी का कोई विकल्प देश में किसी भी राजनीतिक दल में नजर नहीं आ रहा है जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए कदाचित अच्छा संदेश नहीं है।
चूंकि एक ही दल की सरकार और वह भी सशक्त विपक्ष के अभाव में लोकतंत्र के लिए कदापि उचित नहीं है इससे शासन में निरकुंशता एवम हिटलरशाही पनपने लगता है।इसलिए हर दल के लिए मोदी जैसे व्यक्तित्व को नेतृत्व सौंपना वक्त की मांग है ।
आज ब्रह्माकुमारी सेंटर में पत्रिका समूह अंचल हेड हरीश पांडे के अल्प प्रवास पर पत्रिका पर चर्चा के दरम्यान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार प्रमुख आचार्य बी के अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमन डालमिया, जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष रामावतार साहू आदि ने वर्तमान राजनीति के संदर्भ पत्रिका की भूमिका को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रिका संवाददाता शकील ने उपस्थित अतिथियों के प्रति साधुवाद प्रगट किया।
इन पलों में केंद्र संचालिका बी के तुलसी बहन के साथ, शकुंतला, सरस्वती आदि ब्रम्हाकुमारी बहनों ने सभी का तिलक चंदन से स्वागत कर मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…