सक्ती संवाददाता – दीपक ठाकुर
सक्ती/बाराद्वार=सक्ती विधानसभा के बाराद्वार में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ जिसमे कार्यकर्ता एवम आम नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि 2023 का विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ को बचाने का बचाने का चुनाव था क्योकि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रहा था कांग्रेस सरकार मे प्रदेश मे भ्रष्टाचार इतनी चरम पर था कि चावल कोयला शराब घोटाला गोबर घोटाला ऐसे कोई घोटाला नही बचा था जो कांग्रेस पार्टी ने नही किया
आज आप सभी की बदौलत छत्तीसगढ सुरक्षित बच गया और उसके बाद मोदी की गारंटी शुरू हो गई और साय साय सभी गारंटी केवल तीन महिने मे पुरी हो गई 2014 के पहले भारत की अर्थव्यवस्था बेहाल थी लेकिन दस साल मे ही भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई मोदी जी का संकल्प है यदि तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो भारत देश 2028 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा उन्होने शिव डहरिया पर हमला करते हुए कहा कि वे सतनामी समाज के युवा का अपमान भूपेश बघेल के द्वारा करते हुए देख चुप थे उन्होने अपने पद पर रहते हुए कभी कोई विकास का काम नही किया
अनुज शर्मा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा सनातनीयो की चिन्ता करने वाली कोई पार्टी है वो भारतीय जनता पार्टी है l 500 साल के इन्तजार के बाद भगवान रामलला को उसके स्थान पर उसके मंदिर पर विराजने वाली कोई पार्टी है वो भारतीय जनता पार्टी है l भारतीय जनता पार्टी ये देश मे इसलिए सरकार मे आना चाहिए क्योकि इन्होने धारा 370 खत्म किया l महतारी वंदन के तहत महिलाओ के खाते मे एक हजार देने के वादे को निभाया l मोदी की गारंटी किसानों की अंतर की राशि किसानों के खाते में जब केंद्र में राजीव गांधी की सरकार थी कहते थे केंद्र से एक रुपया भेजते है 15 पैसा हितग्राही तक पहुंचता है l आज केंद्र में भाजपा के नरेंद्र मोदी की सरकार है वहा से पूरा पैसा भेजते है पूरा का पूरा खाता में आ जाता है l जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार थी 500 देने का वादा किया एक रुपया भी नहीं दिया l नौकरी देने का वादा किया नही दिया l शिव डहरिया को पिछली बार दो लाख वोट से हराए थे इस बार भी उसको हराना है छत्तीसगढ़ में मंत्री थे बिना कमीशन कोई काम नही किया l कांग्रेस सरकार में रही कही एक सी सी रोड तक नही बनाया, बल्कि कांग्रेस शीशी (शराब)का घोटाला किया, गोबर घोटाला, पीएससी घोटाला एवम महादेव सट्टा घोटाला किया मंच से संबोधन करते हुए प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा आप उपस्थित भाई बहीनी सियान मितान से आशीर्वाद मांगती हु आप सभी कमल के फूल में वोट देना है फिर इस बार मोदी जी को दुबारा प्रधान मंत्री बनाना है
इस अवसर परमंचस्थ अतिथि लोकसभा प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल, संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव, विधायक खुशवंत साहेब,विधायक अनुज शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरधर गुप्ता, रामावतार अग्रवाल, लोकसभा संयोजक कृष्णकांत चंद्रा, सहसंयोजक डॉ. खिलावन साहू, सांसद प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े, जिला महामंत्री टिकेश्वर गबेल, रमेश सिंघानिया,
रामनरेश यादव, हेतराम देवांगन, मांगेराम अग्रवाल, कृष्ण कुमार देवांगन, भुवन भास्कर यादव, अन्नपूर्णा राठौर,
मंडल अध्यक्ष गण संतोष राठौर, अनुप अग्रवाल प्रेम पटेल प्रभाष सिंह ठाकुर, उमा राजेन्द्र राठौर, चुडामणी राठौर, राजा धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, राजेश राठौर, धीरेन्द्र खुंटे जी, प्रशांत सिंह ठाकुर, लोकसभा मीडिया प्रभारी राम त्रिपाठी, धनंजय नामदेव, नारायण राठौर, परसन राठौर, अरूण शर्मा, सोम प्रकाश कंवर, चेतन साहू, अभिषेक शर्मा, अमन डालमिया, राजा सोनी, पुष्पेंद्रि कसेरा, आशा साव, रीता पटेल, अनिता गोपाल, उषा साहू, आदित्य अग्रवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…