कोटा संवाददाता – यासीन खान
आरएमकेके रोड में चल रहे बेलगाम ट्रेलर ने गत शनिवार की फिर से एक व्यक्ति की जान ले ली है और दूसरा गंभीर अवस्था में मौत और जीवन के बीच झूल रहा है ।
जिला जीपीएम के बस्तीबगरा निवासी सेना में पदस्थ महेंद्र वाकरे (उम्र 35 वर्ष) एवं सुबोध पोर्ते (उम्र 24 वर्ष)अपने गृह ग्राम बस्तीबगरा से मोटर साइकल में सवार होकर बिलासपुर जा रहा थे तभी रतनपुर की तरफ से आ रही ट्रेलर ने क्रमांक CG 04 LB 6837 ने मोटर सायकल को अपने चपेट में ले लिया जिसमे महेंद्र वाकरे की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर मौके पर पहुंची बेलगहना पुलिस ने एंबुलेंस 108 से गंभीर अवस्था में घायल सुबोध पोर्ते को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर भेज रवाना किया जिसे प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने सिम्स के लिए रिफर कर दिया गया । सुबोध पोर्ते की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है ।
सड़क निर्माण को मिल चुकी है स्वीकृति – आरएमकेके के नाम से जाने जाने वाली इस सड़क को एनएच में शामिल कर नेशनल हाइवे अथोर्टी ऑफ इंडिया की ओर से इस मार्ग पर सड़क निर्माण की स्वीकृति के उपरांत टेंडर दिया जा चुका है जिसमे कलकत्ता की कंपनी श्याम इंफ्रा को कारीआम से कैंवची तक और कोरबा छत्तीसगढ़ की कंपनी शांति इंजिकॉम को केंदा से रतनपुर तक सड़क निर्माण का कार्य मिला है । किंतु मुआवजा के प्रकरणों की जल्द निपटारा नही होने के कारण इस सड़क का कार्य अभी तक प्रारंभ नही किया जा सका है । बरसात के बाद ही इस सड़क का कार्य प्रारंभ होने की संभावना है ।
सड़क पर है बहुत ज्यादा ट्रेफिक का दबाव – यह सड़क मध्यप्रदेश ,उत्तरप्रदेश एवं झारखंड को सीधे जोड़ती है साथ ही आमाडाड कोल माइंस से निकलने वाली कोयला का परिवहन भी इसी मार्ग से होता है जिसके कारण ट्रेफिक का दबाव बेहद ज्यादा हो गया है । कोयले से भरी ये भारी भरकम ट्रेलर इस मार्ग में साक्षात यम दूत नजर आते है । अधिकांश दुर्घटनाएं इन्ही भारी वाहनों से हो रहे है वहीं इस मार्ग में बहुत ज्यादा संख्या में खतरनाक और अंधा मोड़ का होना भी दुर्घटना की एक बड़ी वजह है । ग्राम खैरा से चपोरा के बीच की सड़क एक्सीडेंट प्वाइंट बन गया है जहां आए दिन दुर्घटना होती ही रहती है ।
ड्रिंक एंड ड्राइव भी है दुर्घटना की एक बड़ी वजह – शराब का सेवन कर वाहन चलाना भी दुर्घटना की एक बड़ी वजह है । प्रशासन द्वारा आम जन के बीच जन जागरूकता और व्यापक जांच अभियान चलाकर ऐसी दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है ।
बहरहाल इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने और लगातार हो रही दुर्घटनाओं एवं मौतों से ग्रामीण भी परेशान है वे सड़क के चौड़ीकरण होने की बाट जोह रहे है साथ ही इस सड़क में मौतों की सिलसिला रुकने का भी …
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…