चर्चा में

नशे पर अंकुश लगाने कुसमी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अलग-अलग मामलें में दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

युसूफ खान

कुसमी,17 अप्रैल। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने कुसमी पुलिस को बडी सफलता मिली हैं. उक्त मामले में पुलिस की टीम ने दो अलग – अलग मामलें में आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

मामले का खुलासा करते हुवें पुलिस ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैड्या व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी इमानुएल लकड़ा के नेतृत्व में थाना कुसमी क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशीले पदार्थ के रोकथाम हेतु थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल द्वारा मुखबिर लगाया गया था. इसी कड़ी में 16 अप्रैल को प्रातः मुखबिर से सूचना मिला कि कुसमी निवासी विवेक गुप्ता अपने सफेद रंग की 220 सी.सी. बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 30 डी.1533 से बिक्री हेतु प्रतिबंधित इन्जेक्शन लेने कही बाहर गया है जो वापस कुसमी कुम्हार पारा अपने किराये के मकान में लाकर बिक्रय करेगा.

उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमी हमराह स्टाप के थाना से रवाना होकर संदेही विवेक गुप्ता के किराये के मकान के पास पहुंचकर छुपकर संदेही के आने का इन्तजार करने लगे। कुछ घंटे बाद विवेक गुप्ता अपने मोटर सायकल से अपने किराये के मकान के पास आया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसकी तलाशी लेने पर विवेक गुप्ता के मोटर सायकल एवं कब्जे से प्रतिबंधित दवाई ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन टैल्जेसिक 2 एमएल वाली 19 नग एम्पूल व फेनिरामिन मैलेट इंजेक्टिनो आईपी 10 एम. एल वाली वायल 21 नग बरामद हुआ आरोपी द्वारा उक्त दवाईयों के संबंध में वैध दस्तावेज नही होना बताने से उपरोक्त दवाईयों को एवं परिवहन में इस्तेमाल मोटर सायकल एवं मोबाइल को आरोपी से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के धारा 21 (सी) का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही करते हुये दिनांक 16.04.24 को गिरफ्तार किया गया है जिसे आज दिनांक को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है।

वहीं दूसरे मामले में अवैध नशीले पदार्थ के रोकथाम की कड़ी में 16 अप्रैल को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुसमी का मधुवन होटल संचालक अशोक गुप्ता बिक्री हेतु शराब लेने अपने मोटर सायकल से कहीं गया हुआ है जो कुछ देर मे शराब लेकर वापस होटल आयेगा कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अपने अधिनस्थों को रेड कार्यवाही करने निर्देशित किया. थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना कुसमी के पुलिस द्वारा मधुवन होटल के पास छुपकर उसके आने का इन्तजार करने लगे कुछ देर बाद अशोक गुप्ता अपने मोटर सायकल के हैण्डल में एक थैला एवं टंकी के उपर एक बोरी लेकर अपने होटल के पास आया. जिसको पुलिस पार्टी द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया. जिसके कब्जे मे रखे थैला को चेक करने पर उसमें 06 नग एक लीटर वाली प्लास्टिक बॉटल में 06 लीटर देशी महुआ शराब एवं बोरी में 19 नग 180 एम.एल. वाली मेगडोवेल्स नंबर-01 की शीशी में कुल 3.42 ली. अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। उक्त शराब के संबंध में वैध दस्तावेज नही होना बताने से उपरोक्त शराब को एवं परिवहन में इस्तेमाल मोटर सायकल को आरोपी से जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे भी 17 अप्रैल को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त दोनों कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा, प्रान्जुल कश्यप, सुकेश एक्का, आरक्षक अमर मृधा, आर., कामेश्वर पैकरा, आनंद बखला एवं महिला आरक्षक शबनम मिंज का सराहनीय योगदान रहा।

 

News36garh Reporter

Recent Posts

BIG BREAKING: मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे का शिकार

सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…

4 hours ago

23 नवम्बर 2024, शनिवार – कर्क राशी के जातक ना करें किसी से बिना सोचे समझे वादा, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा  19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…

4 hours ago

नौकारी लगाने के नाम पर लाखो रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाला फरार मुख्य आरोपी को मुम्बई महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार ; शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…

5 hours ago

नाबालिक बालिका को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…

5 hours ago