सारंगढ़ संवाददाता – अशोक मनहर
चकरदा सरसींवा =सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत नवीन तहसील सरसीवा में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर की शाखा संचालित हो रही है लेकिन इस संचालन में किसानों को भाई असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं देश का निर्माण करने वाले किसान की अगर आज किसान नहीं होते तो हमारा देश एक अपंग जैसा प्रतीत होता जिला सहकारी बैंक सरसींवा में कर्मचारी अपने हिसाब से कार्य करते हैं वही अवधराम किसान ने बताया कि 18 अप्रैल 2024 को जब मैं बैंक आया तो मुझे सबसे पहले विड्रॉल पर्ची (निकासी) की जरूरत थी लेकिन मुझे निकासी पर्ची नहीं मिल पाया लेकिन कैसे आई बड़े-बड़े किसान हैं जिनको फोन के माध्यम से बताया जाता है कि आप बैंक आ जाओ और आपका काम हो जाएगा लेकिन हम जैसे गरीब किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है सबसे पहले मुझे विड्रोल नहीं दिया गया साथ ही साथ विड्रोल मिल जाएगा लेकिन कल आने को बोला गया अगर आज मेरा निकासी नहीं होता है तो कमसे कम मेरा खाता को चेक कर दो कि इसमें कितना पैसा है लेकिन राजीव दड़सेना द्वारा बताया गया कि आज बैलेंस चेक नहीं होगा कल आना हम किसानों को इतनी भारी असुविधा हो रही है जिला सहकारी बैंक सरसींवा से कि हम अपने मेहनत के पैसे को लेने के लिए इतने तरस रहे हैं सुबह 7:00 से लेकर लाइन में लगे लगे रात को 8:00 बजे तक पैसा नहीं मिल पाता अब हम किसके आगे अपनी गुहार लगाई शासन प्रशासन को किसानों के बारे मे सोचना चाहिए
सरसींवा के पत्रकारो को ख़बर लगी तो फ़ोन के माध्यम से बैंक मे पता किया तब जाकर किसान को निकासी पर्ची मिली और उसको बैंक कर्मचारी ने पैसा दिया
क्या कहती हैं आर बी आई के नियम
बैंक आमतौर पर सुबह 9:30 बजे खुलते हैं और शाम 5:30 बजे बंद हो जाते हैं । हालाँकि, कुछ बैंक ऐसे हैं जो दिन में 12 घंटे खुलते हैं यानी सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक। कुछ बैंक ऐसे हैं जो ग्राहकों के लिए सुबह 6:00 बजे से शाम चार बजे तक खुले रहते हैं
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…