कोटा संवाददाता – यासीन खान
छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने राहुल की सभा की तैयारी का लिया जायजा ।
राहुल की सकरी बिलासपुर में सभा आज
बिलासपुर—कोंग्रेस और इंडिया गठबंधन मननेगा,एमएसपी,रोजगार , महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं तो प्रधानमंत्री मंदिर मस्जिद,जाति,धर्म,मंदिर,मंगलसूत्र को मुद्दा बना रहे हैं।
दरअसल मोदी जी पिछले दस सालों में देश के लिए कुछ किए होते तो उन्हे ऐसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर वोट मांगने की जरूरत नही पड़ती । एक तरफ उनके समर्थक उन्हे वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करते हुए विश्वगुरु बुलाते है वहीं वे खुद हिंदू और मुसलमानों के बीच बटवारे की राजनीति कर बहुसंख्यक वोटों की ध्रुवीकरण कर देश में नफरत का वातावरण तैयार करते है लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खुलनी तय है।
बिलासपुर ही नहीं पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है। हम इस बात भाजपा से अच्छी स्थिति में रहेंगे। चार सौ पार का नारा मोदी जी के भाषणों की तरह हवाहवाई है ।
यह बातें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने सकरी में बातचीत के दौरान पत्रकारों से कही। उन्होने कहा कि बिलासपुर की जनता परिवर्तन चाहती थी। राहुल गांधी कल यानी 29 अप्रैल को बिलासपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं। इसलिए आज प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करने आया हूं। पायलट ने बताया कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा बैकफुट पर है।
श्री पायलट दो दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे है । उन्होने राहुल गांधी के प्रस्तावित सभास्थल पर पत्रकारों से संवाद किया। तैयारियों का जायजा भी लिया। सवाल जवाब के दौरान सचिन पायलट ने बताया कि बिलासपुर की जनता परिवर्तन चाहती थी। राहुल गांधी बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के समर्थन में 29 अप्रैल को चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…