जीपीएम संवाददाता – तापस शर्मा
तखतपुर:
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा नवधा रामायण होता है, जिसमें गांव-गांव अखंड नवधा रामायण कराया है। जिससे बड़ी संख्या में गांव वाले उपस्थित होकर कथा का श्रवण पन करते हैं, कथा 9 दिन तक चलती है, बिना बंद हुए तथा 9 दिन 9 रात तक चलती है। तखतपुर विधानसभा ग्राम सिलतरा में चल रहे अखंड नवधा रामायण मैं बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित हो रहे हैं। तखतपुर हिंदू युवा मंच टीम के द्वारा गांव-गांव जाकर सनातन धर्म की जागरण करते हुए सभी हिंदुओं को जगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य सनातन हिंदू धर्म से भटक कर कोई भी धर्मांतरण का शिकार ना हो कोई भी धर्म परिवर्तन ना करें साथी प्रत्येक हिंदुओं के घर में गौ माता की पालन हो इस उद्देश्य के साथ तखतपुर हिंदू युवा मंच टीम के कोमल सिंह ठाकुर अपने मित्रों के साथ भजन के माध्यम से रात्रि जागरण कर प्रवचन के साथ भजन गाते हुए, राष्ट्र की कथा धर्म से संबंधित बातें हिंदू समाज को संबोधित कर रहे हैं ताकि सभी हिंदू जात-पात भेदभाव से दूर होकर सनातनी बने इस उद्देश्य के साथ हिंदू युवा मंच की टीम प्रतिदिन कोई ना कोई गांव में जाकर सनातन हिंदू धर्म की अलग जगाने में लगे हुए हैं,
इस उपलक्ष पर कोमल सिंह ठाकुर ने कहा सनातन धर्म सबसे पहले धर्म है, चार दिन के आए किसी अन्य के चक्कर में ना पढ़ कर कोई धर्म परिवर्तन कोई अन्य धर्म ना अपने हमारा सनातन हिंदू धर्म गौरव सुख शांति राम राज्य की ओर ले जाता है तुम्हारा सनातन धर्म सभी का सम्मान सीखना है। प्रत्येक हिंदू परिवार में गौ माता का पालन हो सिर्फ कथा में गौ माता की जय कहने मात्र से काम नहीं होगा प्रत्येक घरों में रामायण गीत गांव का सम्मान हो प्रत्येक गांव के युवा से निवेदन करते हुए प्रत्येक मंगलवार को गांव के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ हो जिस उद्देश्य के साथ हिंदू युवा मंच टीम गांव-गांव जागरण करते हुए हिंदुओं को जगाने का कार्य कर रहे हैं, साथ ही आने वाले समय में चुनाव है हर हिंदू अपना मत का उपयोग करें 5 वर्ष के पास अयोध्या राम जन्म भूमि पर हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी का मंदिर निर्माण हो रहा है। भारत हिंदू राष्ट्र की ओर आगे बढ़ रहा है, ऐसे व्यक्ति को वोट करें जहां हिंदू समाज सुरक्षित रहे यह कहते हुए अपने बातों से कहा कि मतदान जरूर करें और मतदान ऐसी जगह करें जहां सनातन धर्म मजबूत रहे इस अवसर पर हिंदू युवा मंच की टीम पूरे संगीत के साथ लोगों को भजन मधुर मधुर भजन में झूमते रहे इस अवसर पर सिलतरा गांव पहुंचे कोमल सिंह ठाकुर सनातन धर्म प्रचारक भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कश्यप महामंत्री दिनेश साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय यादव सरपंच सरजू साहू प्रिंस गंगवानी केसर सिंह सागर केवट रोशन सिंह बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के कथा को सुनने देर रात्रि तक यह कथा चलते रहता है।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…