कोंडागांव – ज्योति कुमार कमलासन
कोंडागांव – कोण्डागांव पुलिस ने जिले के चनियागांव में एक महीने पूर्व लापता हुए व्यक्ति के हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दे कि जिले के ग्राम चनियागांव प्लाटपारा निवासी सनीत कुंजाम ने 02 अप्रैल को धनोरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता सतऊराम कुंजाम 28 फरवरी के सुबह 9 बजे ग्राम निर्राबेड़ा शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था जो घर वापस नहीं आया है जिस पर थाना धनोरा में गुमशुदा इंसान दर्ज कर मामले की जानकारी वरिष्ट अधिकारीयों को दी गई।
शादी समारोह से वापस आते समय अकेले पाकर गला दबाकर की गई हत्या
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में थाना धनोरा स्टाफ एवं पुलिस व सायबर टीम की संयुक्त विशेष टीम गठित किया। पुलिस के द्वारा लगातार पतासाजी करने पर गांव के ही शिव कुंजाम एवं मानकू मंडावी पर संदेह हुआ। दोनो से पूछताछ करने पर दोनो ने अपना जूर्म कबूल किया कि जमीन बंटवारा को लेकर आपसी रंजिश के चलते शिव कुंजाम ने अपने साथी मानकू मंडावी के साथ मिलकर चाचा सतऊ राम कुंजाम को निर्राबेड़ा शादी से वापस आते समय अकेले पाकर निर्राबेड़ा तथा चनियागांव के मध्य गला दबा के हत्या कर उसके शव को मोटर सायकल से छोटेबोकराबेड़ा ले जाकर जिवला नाला के पास दफना दिये है।
सड़ी गली अवस्था में मिला लापता व्यक्ति का शव
आरोपियों द्वारा बताए गए जगह अनुसार एसडीएम की उपस्थिति में स्थल की खुदवाई में सड़ी गली अवस्था में शव बरामद हुआ जिसकी शिनाख्ती परिजनों से कराई गई तब शव को मृतक गुमशुदा सतऊराम कुंजाम का शव होना बताया। आरोपियों द्वारा घटना की जानकारी सियाराम कुंजाम, मंगलराम मंडावी को दी गई थी, किन्तु घटना की जानकारी होने पर भी पुलिस को पुछताछ के दौरान इस संबध में कोई जानकारी नही होना बताया गया।
हत्या के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धनोरा पुलिस ने हत्या में मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत चारो आरोपियों शिवकुमार कुंजाम, मानकू मंड़ावी, सियाराम कुंजाम और मंगलराम मंडावी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका।
संपूर्ण कार्यवाही में रूपेश कुमार डांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भूपत सिंह धनेश्री अनुविभागीय अधिकारी केशकाल, यशवंत श्याम थाना प्रभारी धनोरा, सउनि रजऊराम सुर्यवंशी, गोपालसिंह ठाकुर, सउनि भोजराज भास्कर, प्र०आर० सुखनंदन पिस्दा, प्र०आर० मुपेन्द्र साहू, आर. रामसिंह मरकाम, नवल नेताम, नेहरू सोम, महाराम चिरेन्द्र, शैलेश ठाकुर डीएसएफ आर बसमन नेताम, आर० सुकलाल नेताम, गो०स० मनोहर दीवान, राजेश नाग, सायबर टीम उप निरीक्षक शशिभुषण पटेल, प्र०आर० अजय बघेल, आर, संतोष कोड़ोपी, आर. बीजू यादव, विष्णु मरकाम तथा आर. बीरजू सोरी की सराहनीय भूमिका रहा।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…