WhatsApp यूजर्स के लिए एक और काम का फीचर आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद वाट्सऐप के जरिए फोन में स्टोरेज फुल होने की टेंशन खत्म हो जाएगी। वाट्सऐप के इस फीचर का नाम Manage Chat Storage फिल्टर है, जिसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया गया है। वाट्सऐप ने Android 2.24.10.8 वर्जन के साथ वाट्सऐप के इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए जारी किया है। इस फीचर में यूजर्स के पास वाट्सऐप चैट से भरने वाले फोन की स्टोरेज को मैनेज करने में सहायता मिलेगी।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप का यह फीचर यूजर को डिवाइस में किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट द्वारा भरने वाले स्पेस को मैनेज करने में मदद मिलेगी। WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है, कि वाट्सऐप यूजर को ऐप द्वारा फोन में लिए गए स्पेस और किसी एक चैट में इस्तेमाल हुए स्पेस की जानकारी मिल रही है। यूजर्स चाहे तो जिन यूजर के चैट द्वारा लिए गए स्पेस को कम करना है, उन्हें फिल्टर लगाकर डिलीट कर सकेंगे। वाट्सऐप ऐप के किसी कॉन्टैक्ट के चैट और चैनल्स के चैट द्वारा लिए गए स्पेस यूजर्स को दिखेंगे। इसके लिए एक अलग टैब वाट्सऐप में जोड़ा जाएगा।
यूजर इस फीचर के जरिए अपने फोन की स्टोरेज को आसानी से मैनेज कर पाएंगे और पता लगा पाएंगे कि कौन सा चैट या चैनल ज्यादा स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहा है। इस फीचर को फिलहाल केवल बीटा टेस्टर के लिए ही रोल आउट किया गया है। ऐसे में अगर आप बीटा टेस्टर हैं तो आपको यह फीचर मिल सकता है। आम यूजर को इस फीचर के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। वाट्सऐप के स्टेबल वर्जन में जब यह फीचर जोड़ा जाएगा तो उन्हें स्टोरेज मैनेज करने वाला यह फीचर मिलने लगेगा।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…