लोक निर्माण विभाग पेंड्रारोड के संभागीय कार्यालय में 22 माह पूर्व पदस्थ कार्यपालन अभियंता डी. आर. साहू ने 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत्ति के बाद में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में केंवची रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया! अपने सभी साथियों को उन्होंने एक संदेश देते हुआ, कहा कि शॉर्टकट की बजाय हमेशा शासकीय सेवा में कठिन परिश्रम साहस और हौसलों से मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। माता शबरी के धाम शिवरीनारायण से लेकर रायगढ़ तक शिक्षा – दीक्षा व कर्तव्य निष्ठा का भाव लेकर 36 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग की शासकीय सेवा का सफर तय करते हुए, नर्मदा धाम गौरेला में 30 अप्रैल 2024 को सेवा से निवृत्त होकर आप सभी का हृदय से स्वागत करते हुए, आभार व्यक्त करता हूं।
यह आपका संबल ही था की, राह की कठिनाइयां कभी भी मुझे विचलित नहीं कर पाई, साथ ही हर चुनौतियों का सामना सभी सहकर्मियों के सहयोग व संबधों से निर्माण कार्यों को मूर्त रूप दिया, निर्विघ्न सेवा का स्वप्न भी आप सभी के सहयोग से ही पूरा किया उक्त उद्गार लोक निर्माण विभाग पेण्ड्रा सम्भाग में कार्यपालन अभियंता पद पर पदस्थ डी. आर. साहू ने अपने सेवानिवृत्त के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में व्यक्त किये! है! यह कार्यक्रम विभाग के सभी सहकर्मियों व नगर की सामाजिक संस्था जन सेवा प्रगति मंच के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर डी. आर. साहू के सभी पारिवारिक सदस्य, उनके इष्ट मित्र लो.नि.वि. संभागीय कार्यालय के सभी कर्मचारी, अनुविभागीय अधिकारी,
उपयंत्री व जन सेवा प्रगति मंच संस्था के सभी सदस्यों ने शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ व उपहार देकर मंच पर उपस्थित साहू दंपति का अभिनंदन किया। पारिवारिक सदस्यों में उनके पुत्र चंद्रकांत साहू, शशिकांत साहू, पुत्रवधू श्रीमती ओमकांति साहू, श्रीमतीआरती साहू एवं विधायक भाटापारा श्री इंद्र साव की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिमा साव भाटापारा, प्रभारी कार्यपालन अभियंता दीपक ठाकुर, अनु. विभागीय अधिकारी एस. के. उइके मरवाही, एसडीओ पेंड्रारोड एन. के. साहू जी, पेंड्रा नगर के पार्षद व जिला अध्यक्ष साहू समाज जीपीएम रमेश साहू जी, वरिष्ठ समाजसेवी मथुरा सोनी, संस्था के अध्यक्ष शंकर लाल साहू , धरम प्रकाश साहू, पूर्व एल्डरमैन परवेज अहमद, मनोज गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक संतोष खरे व उपयंत्रियो ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पेंड्रा रोड नगर की जन सेवा प्रगति मंत्र संस्था ने साहू दंपति को सम्मान पत्र भेंट करते हुए उनका अभिनंदन किया! कार्यक्रम का संचालन मथुरा सोनी व आभार धर्मेंद्र तिवारी उप-अभियंता लोनिवि सेतु ने किया ।
(मरवाही संवाददाता – तापश शर्मा)
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…