दुर्ग

लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण मतदान को दृष्टिगत रखते हुये दुर्ग पुलिस का महत्वपूर्ण इलाकों में सघन फ्लेग मार्च ; फ्लेग मार्च के दौरान आदतन अपराधियों एवं गुण्डा बदमाशों की ली गयी खबर

दुर्ग:

लोकसभा निवार्चन मतदान तिथि 07.05.2024 को दृष्टिगत रखते हुये, जिले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराये जाने, लोगों को बिना किसी भय के मतदान करने हेतु जागरूक करने, आदतन अपराधियों, गुण्डे बदमाशों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला दण्डाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के मार्गदर्शन में दुर्ग, मोहन नगर, सुपेला, वैशाली नगर, छावनी, एवं खुर्सीपार थाना के महत्वपूर्ण स्थलों, रेल्वे स्टेशन पावर हाउस आदि क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासनिक, पैरा मिलेदी फोर्स के अधिकारियों एवं जिला पुलिस बल, पैरा मिलेट्टी फोर्स के सैड़कों जवानों के साथ फ्लेग मार्च किया गया।

दुर्ग में पुलिस लाईन दुर्ग से फ्लेग मार्च प्रारंभ किया गया जो पटेल चौक, सदर मार्केट, गवली पारा, चण्डी मंदिर, होटल मान, तकियापारा, श्री शिवम, अग्रसेन चौक, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, मालवीय नगर चौक, उतई रोड (गांधी प्रतिमा), पुलिस लाईन में जाकर समाप्त हुयी। भिलाई में पुलिस कण्ट्रोल रूम से फ्लेग मार्च प्रारंभ होकर सुपेला चौक, लक्ष्मी मार्केट, गदा चौक, वैशाली नगर, रामनगर, मुक्तिधाम्, वृन्दानगर, 18 नम्बर रोड, मिलन चौक, अन्ना चौक, गांधी चौक, केम्प-2, प्रकाश बेकरी, अहमद नगर, जलेबी चौक, जवाहर मार्केट, नंदिनी रोड, गौतम नगर, शिवालय, पोस्ट आफिस, एमपीआर रोड, श्रीराम चौक, सुभाष मार्केट, असरफी मस्जिद,

केनाल रोड, न्यू खुर्सीपार, लाल मैदान छावनी में फ्लेग मार्च किया गया। इस दौरान आमजनों से बिना किसी भय के मतदान किये जाने हेतु जागरूक किया गया एवं क्षेत्र के आदतन बदमाशों, गुण्डे बदमाशों की भी खबर ली गयी। इसी प्रकार रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड की बारीकी से चेकिंग की गयी, संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया। होटल, लॉज संचालकों को संदिग्ध व्यक्तियों के निवास करने की सूचना तत्काल संबंधित थाना को दिये जाने हेतु हिदायत दिया गया।

फ्लेग मार्च के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला व्दारा उपस्थित बलों को ब्रीफ कर निष्पक्ष, निर्मिक एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने, मुस्तैदी एवं सतर्कता के साथ दायित्वों का निर्वहन करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया ताकि आने वाले समय में वे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। भिलाई में श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व्दारा जिला पुलिस बल एवं पैरा मिलेदी फोर्स को ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिये गये। फ्लैग मार्च दुर्ग में श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, श्री चिराग जैन, परि. भापुसे,

नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, श्री अक्षय प्रमोद सावद्रा, परि. भापुसे, श्री अरविन्द एक्का, अति. जिला दण्डाधिकारी, दुर्ग, श्री सतीश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, लाईन, सुश्री आकांक्षा पाण्डेय, परि. उप पुलिस अधीक्षक एवं भिलाई में श्री सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर, श्री हरिश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी, श्री लवकेश ध्रुव के साथ ही रक्षित निरीक्षक, दुर्ग, समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे। इसी प्रकार दिनांक 02.05.2024 को भी थाना दुर्ग, मोहन नगर, भिलाई नगर, भिलाई भट्टी, नेवई, सुपेला, वैशाली नगर, चौकी स्मृति नगर, छावनी, कुम्हारी आदि क्षेत्रों में थानों एवं पैरा मिलेट्टी फोर्स के साथ फ्लेग मार्च किया गया।

 

(न्यूज36गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह)

News36garh Reporter

Recent Posts

सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया..

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…

35 minutes ago

शासन के निर्देश पर अनसुलझे गंभीर प्रकरण में जीपीएम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…

2 hours ago

नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने किया प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन

पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…

2 hours ago

निर्माण यात्रा की टीम पहुंची कोरबा जिला, नोवा नेचर टीम के काम को देखने साथ ही बायोडायवर्सिटी को समझने।

कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…

2 hours ago

आधी रात कार में बैठा दिखा विशाल काय अजगर, एक घंटे तक चला खतरनाक रेस्क्यु आपरेशन।

कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…

2 hours ago

विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,,

ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…

3 hours ago