गर्मी के मौसम में मेकअप को मेंटेन करना बहुत ही मुश्किल भरा काम लगता है. धूप और पसीने में मेकअप जल्दी खराब हो जाते हैं और इन्हें फ्रेश रखने के लिए बार बार टचअप की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर कोई फंक्शन और पार्टियों को अटेंड करने की बात हो तो कपड़ों के साथ साथ मेकअप सेलेक्शन को लेकर भी कई बातों को इस मौसम में ध्यान में रखना पड़ता है. ऐसे में अगर आप मेकअप में एक्सपर्ट नहीं हैं तो यहां आपको कुछ ऐसी टिप्स दी जा रही है जिन्हें ध्यान में रखने पर आप घंटों अपने मेकअप को फ्रेश रख सकती हैं और मौसम का मजा मेकअप के साथ ले सकती हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसे गर्मी के दिनों में मेकअप करते वक्त फॉलो करना है बेहद जरूरी..
त्वचा की देखभाल के लिए मॉइस्चराइजर बहुत जरूरी है। गर्मियों में मेकअप करने से पहले एक ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। ये त्वचा को कवर करता है और बाकी नुकसानों से बचाता है। इसके अलावा ये आपकी त्वचा को मेकअप प्रोडक्ट्स से होने वाले नुकसानों से भी बचाने का काम करता है। इसलिए मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं।
अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के अलावा, सनस्क्रीन आपकी त्वचा को धूप और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने का काम करता है। इसका मतलब है कि हर एक दिन, अपने मेकअप करने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। ये आपके धूप से झुलसी त्वचा को बचाए रखने में भी मदद करता है। आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपको हर दो घंटे में सनस्क्रीन फिर से लगाना चाहिए, खास कर जब आप घर के बाहर हो तो इस बात का खास ध्यान रखें। इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कि ब्यूटी प्रोडक्ट्ल में ही सनस्क्रीन वाले प्रोडक्ट्स लें जो कि त्वचा को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
ब्लश किसी भी लुक में संतुलन और स्वस्थता जोड़ता है, लेकिन अगर आप अभी भी उसी पाउडर वाले फॉर्मूले का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। गर्म मौसम में लंबे समय तक मेकअप को रखने के लिए जेल याब्लश का उपयोग करें, फिर उसके ऊपर एक क्रीम ब्लश का स्पर्श मिलाएं। बस यह सुनिश्चित करें कि बहुत ज्यादा कुछ भी न लगाएं और ना ही इसे मैटिफाई करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी त्वचा को भी नुकसान हो सकता है।
गर्मी के मौसम में कभी भी भारी मेकअप न करें और जब भी मेकअप करें हल्के रंगों का चुनाव करें। क्योंकि ये आपके मेकअप पैलेट में रंगों को खेलने का सही समय नहीं है। गर्मी के मौसम में जीवंत रंग चेहरे को उज्ज्वल करते हैं और त्वचा में एक युवा चमक लाते हैं। इसे अपने चेहरे के सिर्फ एक क्षेत्र पर लगाएं और उसे हल्का करें।
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…
बिलासपुर संवाददाता - रौशनी सोनी लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा छत्तीसगढ़ी गायक…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप विगत दिनों अमरकटंक क्षेत्र के महत्पूर्ण यात्रा मैंकल परिक्रमा हुआ…