इधर अभी तक विधानसभा चुनाव में अपनी करारी हार के सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं कांग्रेस-जन ।
न्यूज जांजगीर-चांपा ( राजेंद्र प्रसाद जायसवाल) ! रत्नगर्भा कोसा ,कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा हैं ,वहीं हसदेव नदी के दुसरी छोर पर स्थित जांजगीर विष्णु मंदिर और जिला मुख्यालय के लिए प्रसिद्ध जाज्वल्लदेव नगरी हैं । दोनों नगरों में राष्टीय और अंतराष्ट्रीय बैंक ,इंडस्ट्रीयल कारखाने ,उद्योग और बडा बैक स्थित हैं । विभिन्न राजनैतिक दलों के नेतागण हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंतरी नरेंद्र मोदी जी के हाथ को मजबूत करने के लिए और केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने लोकसभा प्रत्याशी श्रीमति कमलेश जांगड़े के लिए रोड़ शो का आयोजन किया गया । भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा नगर तथा चांपा नगर मंड़ल द्वारा सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में निकाली गई रैली नैला से प्रारंभ होकर नेताजी चौक होते हुए कचहरी चौक जांजगीर पहुंची । इसी तरह से जनसंपर्क सूचना अभियान के अंतर्गत दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजें तक श्याम मंदिर से राधा कृष्ण मंदिर से कदम चौक से परशुराम चौक से लायंस चौक होते हुए बरपाली चौक तक पहुंचते शाम 5.00 बजे तक प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्रीयुत विजय शर्मा जी, पूर्व विधायक नारायण चंदेल संभाग अनुराग सिंहदेव जी, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्रीमति एस की उपस्थिति में जनसंपर्क अभियान किया गया । उक्त जनसंपर्क अभियान में उपस्थित होकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की गई ।
अतः सभी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोकसभा चुनाव को भारी मतों से विजयी होने का संकल्प लिया गया । जिला मुख्यालय जांजगीर में जहा सैकड़ो महिलाओं की उपस्थिति मे चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि प्रदेश की हमारी सभी महतारी के खाते में एक हजार रू विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार दे रही हैं जो मोदी की गारंटी हैं । महिलाए कांग्रेस मे सुरक्षित नही हैं राधिका खेडा इसका जीता जागता उदाहरण हैं , जिसने आज अपनी पार्टी को असुरक्षित महसूस कर व न्याय न मिलने के कारण पार्टी छोड़ दी पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आप महिलाओ के इस भारी भीड़ व उत्साह को देखकर लग रहा हैं कि जांजगीर लोकसभा के साथ साथ प्रदेश की सभी ग्यारह सीटे भाजपा जीतकर तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएगी आप का आशीर्वाद नरेंद्र मोदी को जरूर मिलेगा उक्त कार्यक्रम में अरूण झाझडिया , अमर सुल्तानीया ,रवि पांडेय , विवेका गोपाल , आशुतोष गोस्वामी, पंकज अग्रवाल , अजित गढ़वाल , शशिभूषण सोनी ,अमित यादव मोहन यादव अनिल शर्मा , प्रदीप सोनी , धर्मेंद्र राणा , हितेश यादव , मालती रात्रे, संतोषी दुबे आयुषी पांडे, प्रेमलता कौशिक , ममता सिंह उमा सोनी संतोषी साहु , विधा राठौर , रेखा गढ़वाल, पूजा राठौर , भुरीबाई सुर्यवंशी , उर्मिला निर्मलकर पूनम जायसवाल , अनिता कहरा, पलाश चंदेल हितेश यादव, सुधीर झाझडिया शंकर सिंघानिया ,विवेक सिंह, उमेश राठौर , सोनू यादव दिव्याश चंदेल सतीश शर्मा , संतोष यादव , प्रवीण अग्रवाल , आशीष गोयल, योगेश चौरसिया , आनंद मोदी पुष्पेनदर निर्मलकर , गोलू दुबे , हरि सोनवानी , मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास,महावीर सोनी, श्रीमति रजनी-सिध्दनाथ अनुराधा श्रीवास , संदीप गुप्ता , गिरीशमोदी ,प्रदीप नामदेव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…