संवाददाता – अशोक मनहर
समाचार पत्रों में खबरों के प्रकाशन के बाद एक बार फिर पुलिस एक्टिव मोड में
महाठग शिवा का सबसे करीबी साथी संजय सरसींवा का था एजेंट महज एक छोटा सा जूते चप्पल का व्यवसायी था संजय ।
सूत्रों के अनुसार शिवा ने संजय के नाम पर भी खरीदी थी करोड़ो की संपत्ति
सरसींवा । रायकोना के महाठग शिवा साहू द्वारा पैसे डबल करने और धोखाधड़ी का मामला अब एक हाइप्रोफाइल मामला बन चुका है । जहाँ शिवा और साथियों को पकड़ना पुलिस विभाग के लिए चुनौती बन गई है । 09 मार्च को शक्ति निवासी सौरभ अग्रवाल एवं साथियों द्वारा थाना सरसींवा में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने पश्चात शिवा साहू और साथी फरार चल रहे है जिन्हें पुलिस अब तक नही पकड़ पाई है । वही फरार चल रहे महाठग शिवा और साथियों द्वारा होली में अपने गांव रायकोना के ही एक युवक पर पिस्तौल तान देने की भी घटना सामने आई थी जिसपर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया और जब शिवा को पकड़ने पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की तब तक शिवा फिर से फरार हो चुका था । वहीं थाना सरसींवा द्वारा उक्त मामले के आरोपियों में से अबतक शिवा के एजेंट बृंदा साहू, शिवा के राइट हैंड मिथलेश साहू एवं शिवा के पिता टीकाराम साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । जहाँ धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी शिवा एवं उसके अन्य साथी अब तक फरार है और पुलिस के नाक में दम कर रखा है । रायकोना के महाठग शिवा के राइट हैंड और उसके चचेरे भाई मिथलेश साहू के पुलिस गिरफ्त में आने पश्चात उसके द्वारा रमेश साहू ,संजय साहू सहित अन्य नामों का खुलासा भी किया गया था । जिससे इस हाइप्रोफाइल मामले में और भी लोगों की संलिप्त होने की आशंका बढ़ गयी थी ।
शिवा का साथ मिलते ही संजय की बदल चुकी थी जिंदगी दुकान बंद कर जीने लगा था लग्जरी लाइफ ।
गौरतलब है कि धोखाधड़ी के इस हाइप्रोफाइल मामले में एफआईआर हुए लगभग दो माह होने जा रहे पर इस मामले का मास्टरमाइंड शिवा,रमेश साहू एवं अन्य साथी अब तक फरार है । जिसमें पुलिस उक्त मामले में आगे कार्यवाही करने में गंभीर नजर नही आ रही थी । वहीं आम जनता के बीच उक्त मामले में पुलिस विभाग की कार्यशैली को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही थी जिससे समाचार पत्रों के माध्यम से प्राथमिकता पूर्वक कुछ दिनों पूर्व ही प्रकाशन भी किया गया था वही छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा से भी उक्त संदर्भ में प्रश्न किया गया था जहां विजय शर्मा ने मीडिया के सामने ठगी के आरोपियों को पताल से भी ढूंढ निकलने की बात कही थी । जहाँ समाचार पत्रों में प्रकाशन के बाद एक बार फिर पुलिस एक्टिव मोड में दिखी । पुलिस विभाग ने आगे कार्यवाही करते हुए शिवा के सबसे करीबी साथी और सरसींवा के एजेंट संजय साहू को गिरफ्तार करने में कामयाब रही । थाना सरसींवा से प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनों सरसींवा भाटापारा निवासी संजय साहू के भाई को थाना सरसींवा में पूछताछ हेतु तलब किया गया था जहां ठोस जानकारी मिलने पर रायपुर से संजय साहू को गिरफ्तार करने में सरसींवा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की । जहाँ पुलिस विभाग द्वारा संजय के साथ शिवा द्वारा संजय को दिए वाहनों के साथ तीन महंगे फोन जिसमे दो आईफोन और एक एम आई भी जप्त किया गया है और संजय साहू से पूछताछ करने पश्चात उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया । वही थाना सरसींवा द्वारा अपराध क्र. 131/24 धारा- 420, 406, 409, 120बी भादवि, 6, 10 पीडीआई एक्ट तहत कारवाही की गई है ।
संजय के नाम पर भी करोड़ो की संपत्ति खरीदने की जानकारी
ज्ञातव्य हो कि शिवा का सबसे पुराना और करीबी साथी व एजेंट संजय साहू महज एक छोटा सा एस एस शू के नाम से जूते चप्पल का व्यवसाय चलाता था वहीं शिवा की तरह ही घूमने फिरने और दिखावे का शौकीन था । जहाँ संजय के पिता फल बेचने का कार्य करते और घर की आजीविका चलाते थे । अभी कुछ समय पहले जब संजय ने अपने साथी शिवा का हाथ थामा तो एकाएक संजय के जीवन ने भी नया मोड़ ले लिया और वह भी शिवा की तरह एक विलासिता पूर्ण जीवन जीने लगा और दौलत की चकाचौंध में खो गया । महंगे फ़ोन और महंगी गाड़ियों का शौकीन संजय भी शिवा की तरह शिवा के साथ सोशल मीडिया में दौलत के दिखावे भरे वीडियो डालने लगा और सरसींवा क्षेत्र में शिवा के एजेंट के रूप में पैसा डबल करने के नाम पर लोगों से पैसा लेने लगा । विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवा ने अपने साथी संजय के नाम पर भी सरसींवा भाटापारा ,सारंगढ, परसदा सहित विभिन्न स्थानों पर करोड़ो की जमीन और गाड़ियां खरीदी थी । पुलिस संजय की गिरफ्तारी पश्चात आगे की विवेचना कर रही है । वही पुलिस महाठग शिवा एवं फरार साथियों के खोजबीन में फिर से जुट चुकी है ।
संजय के पास से जप्त किये गए तीन महंगे फोन और एक लग्जरी गाड़ी
धोखाधड़ी के फरार आरोपी शिवा के एक और साथी संजय साहू की गिरफ्तारी रायपुर से हुई है जिससे पूछताछ करने पश्चात उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया है । आगे विवेचना कार्यवाही अभी जारी है । पुलिस विभाग उक्त मामले को लेकर गंभीर है । शिवा और मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी खोजबीन जारी है वे भी जल्द पुलिस हिरासत में होंगे ।
-टीकाराम खटकर थाना प्रभारी सरसींवा
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…