चर्चा में

राधारानी की कृपा से जायसवाल परिवार शक्ति द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव ! आज कथा के तृतीय दिवस शुकदेव महराज आगमन , बालक ध्रुव चरित्र ,अजामिल प्रसंग तथा प्रह्लाद चरित्र का विशद उपाख्यान श्रद्धालु भक्तों ने सुना ।

संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल

प्रभु भक्ति से ही पापों से छुटकारा पाया जा सकता हैं : भागवत कथा वाचिका पूज्य दीदी चित्र लेखा जी ।

सर्व‌ धर्म प्रेमी सच्चिदानंद अखिल ब्रह्माण्ड नायक भगवान श्री कृष्णचंद्र जी एवम् वृषभानु नंदनी जी की परम करुणा व राधारानी की असीम कृपा से शक्ति नगर की पूण्य धन्य-धरा पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव ।

जिला सक्ति सक्ति में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का पुनीत आयोजन श्रीमति सुषमा जायसवाल‌ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शक्ति के निवास स्थल पर ‌कलश यातरा के साथ शुभारंभ हुआ हैं! व्यासपीठ पर विराजित परम श्रद्धेया चित्र लेखा ( शिक्षा श्रीधाम : वृंदावन ) जी के श्री मुखारविंद से शुभायोजन हो गया हैं । श्रीकृष्णचंद्र जी की अमृतमयी मोक्षदायिनी कथा का पुण्य लाभ श्रद्धालु भक्तों को मिलेगा । दिनांक 04 नवंबर 2022 को जल कलश यात्रा निकाली गई। भगवान श्रीकृष्ण जी के श्री व्रिग्रह को शोभायात्रा के रूप में निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल शक्ति तक पहुंची । श्रीमद्भागवत कथा व्यास विदुषी चित्रलेखा दीदी जी ने कथा महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन के समस्त बुराइयों को दूरकर मानव हृदय में धर्म का संचार करती हैं । श्रीमद्भागवत कथा की यह महत्ता हैं कि जो भी भागवत भगवान् जी के चरणों का आश्रय ग्रहण करता हैं उसके जीवन के समस्त पाप धुल जाते हैं ।

भागवत की मनभावन कथा मृत्यु को महोंत्सव बनाने की सुंदर कथा हैं । धुंधुकारी महा पापी और भ्रष्ट व्यक्ति था । आत्मदेव गोकर्ण के उपदेशों से उसकी जिंदगी परिवर्तित हो गया और उपदेश से भागवत शरणागत के द्धारा जीवन को सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर यानि कि मरणोपरांत प्रेत योनि से भी मक्त होकर मोक्ष पद की ओर अग्रसर हुए। भागवत भक्ति के प्रवाह को आगे बढ़ाने वाला महापुराण हैं । कथा विदुषी देवी चित्रलेखा जी ने कही कि श्रीमद्भागवत की कथा सुनने से मनुष्य समस्त पापों से मुक्त हो सकता हैं । भागवत कथा से हमें यही शिक्षा मिलता हैं कि चाहे जैसा भी पापी हो भगवती गंगा में स्नान करने से जीवन के सारे दोषों धुल जाती हैं । कथा यज्ञ में शामिल पत्रकार राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि कथा का शुभायोजन 04 मई 2024 दिन शनिवार को शोभायात्रा से शुरु होकर 10 शुक्रवार 2024 शुक्रवार को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष के साथ का विश्राम हो जाएगा। आयोजन में व्यासपीठ पर विराजित सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचिका पूज्य देवी चित्र लेखा बहन जी ने कथा के तीसरे दिन सोमवार दिनांक 06 मई 2024 को शुकदेव जी का आगमन ,बालक धुव्र चरित्र , अजामिल और भक्त प्रह्लाद की कथा विस्तार पूर्वक सुनाई । इसी दिनांक 10 मई 2024 को तुलसी वर्षा, गीता पाठ , होम-हवन -पूर्णाहुति सहस्त्रा धारा, चढ़ोत्तरी के साथ व्यासपीठ से चित्रलेखा दीदी जी की विदाई होगी । आयोजक सतीश कुमार जायसवाल – त्रिलोकचंद्र जायसवाल श्रीमति सुषमा देवी जायसवाल ने इस पुण्य अवसर पर आयोजित कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव में शामिल होने की अपील श्रद्धालु भक्तों से की हैं ।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

11 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

11 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

11 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

11 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

11 hours ago