भारतीय सेना (Indian Army) को पाकिस्तान सीमा पर अपनी निगरानी की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 18 जून को पहला हर्मीस-900 स्टारलाइनर ड्रोन हासिल होगा. सेना ने इसके लिए तैयारी कर ली है. दृष्टि-10 ड्रोन (Drishti-10 drone) के नाम से पहचाने जाने वाले हर्मीस-900 की सप्लाई अदाणी डिफेंस सिस्टम्स (Adani Defence Systems) की ओर से भारतीय सेना, नौसेना सहित देश के अन्य सैन्य बलों को की जा रही है.
रक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा, “भारतीय सेना को मिलने वाले दो ड्रोनों में से पहला ड्रोन 18 जून को हैदराबाद में सेना को सौंपा जाएगा. इसकी सप्लाई रक्षा मंत्रालय द्वारा बलों को दी गई आपातकालीन शक्तियों के तहत हस्ताक्षरित सौदे के हिस्से के रूप में की जा रही है.”
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना अपने बठिंडा बेस पर ड्रोन तैनात करेगी. वहां से सेना पाकिस्तान के साथ पूरी पश्चिमी सीमा पर नजर रख सकेगी.
पहला हर्मीस-900 इस साल जनवरी में भारतीय नौसेना को सौंपा गया था. दूसरा ड्रोन सेना को दिया जा रहा है. इसके बाद अब तीसरा ड्रोन नौसेना को और चौथा सेना को सप्लाई किया जाएगा.
‘मेक इन इंडिया’ के तहत सप्लाई
भारतीय सेना ने आपातकालीन प्रावधानों के तहत फर्म से इनमें से दो ड्रोन के लिए ऑर्डर दिया है. इसके अनुसार विक्रेताओं द्वारा सप्लाई की जाने वाली प्रणालियां 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी होनी चाहिए और यह रक्षा में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत होनी चाहिए.
भारतीय सेना पहले से ही हेरॉन मार्क-1 और मार्क-2 ड्रोन को ऑपरेट कर रही है. सेना ने बलों के लिए सरकार की ओर से एप्रूव्ड आपातकालीन खरीद की अंतिम किश्त के तहत दृष्टि-10 (हर्मीस-900) ड्रोन के लिए ऑर्डर दिए हैं.
70 प्रतिशत स्वदेशीकरण किया गया
अदाणी डिफेंस ने ड्रोन के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए इजरायली फर्म एल्बिट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. कंपनी ने कहा था कि उसने 70 प्रतिशत स्वदेशीकरण कर लिया है और इसे और बढ़ाने के लिए काम करेगी.
भारतीय सेना ने इजरायल से अधिक उपग्रह संचार-सक्षम ड्रोन को भी शामिल किया है. इसमें इजरायली विमान उद्योगों के साथ सीधे सौदे में कुछ हेरॉन मार्क 2 ड्रोन भी हैं.
भारतीय नौसेना पाकिस्तान के लगी समुद्री सीमा के साथ-साथ ऊंचे समुद्रों क्षेत्रों पर नजर रखने के लिए पोरबंदर में ड्रोन तैनात करने जा रही है, क्योंकि इसमें 30 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरने और एक बार में लगभग 2,000 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता है.
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…