मच्छरों के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद मिलते हैं लेकिन समस्या यह है कि उनमें कई तरह केमिकल्स पाए जाते हैं, जो आपके लिए हानिकारक हो सकते हैं। हालांकि आपके आसपास कुछ ऐसे भी पौधे मौजूद हैं, जो मच्छरों का सफाया करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे कई पौधे हैं जिन्हें आप अपने घर, बगीचे, आंगन या बालकनी में लगा सकते हैं जो मच्छरों सहित विभिन्न तरह के कीड़ों को दूर रखने में मदद करेंगे।
आप अपने घर में लेमनग्रास का पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे की अम्लीय गंद बहुत ही अच्छी लगती है लेकिन इसकी गंध मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. लेमन ग्रास पौधे की गंध सूंघते ही मच्छर परेशान और बेचैन हो जाते हैं. इस वजह से वो पौधे की आस पास भी नहीं भटकते. ऐसे में अगर आप अपने घर के बालकनी में पौधा लगाते हैं तो मच्छरों का आना कम हो सकता है.
लैवंडर का पौधा देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. इसकी खुशबू भी काफी अच्छी होती है, जिससे आपका पूरा घर महकता रहता है. लेकिन ये खुशबू मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है और मच्छर इस खुशबू से दूर रहते हैं.
पुदीना के फायदे से कौन अनजान है. इसे खाया भी जाता है और त्वचा पर लगाया भी जाता है. लेकिन मच्छरों के लिए यह किसी दवा से कम नहीं है. आप पुदीने के पौधे को घर में लगाएं, इससे मच्छर अपने आप दूर हो जाएंगे. एक स्टडी में पुदीने का तेल या मिनट एक्सट्रैक्ट किसी भी अन्य कीटनाशक जितना प्रभावी पाया गया है. ऐसे ही में यह मच्छर भगाने में भी बहुत उपयोगी माना जाता है.
आप अपने घर में रोजमेरी के पौधे को भी लगा सकते हैं.यह एक नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट्स माना जाता है. इसके नीले फूल देखने में बहुत खूबसूरत दिखते हैं, लेकिन इसकी लकड़ी जैसी खुशबू मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है.
मच्छरों से बचने के लिए आफ सिट्रनेला के पौधे लगा सकते हैं. इसकी खुशबू मच्छर को घर में आने से रोकती है.आपको ये भी बता दें कि इस पौधे का इस्तेमाल मॉस्किटो रेपलेंट क्रीम बनाने के लिए भी किया जाता है
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…
बिलासपुर संवाददाता - रौशनी सोनी लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा छत्तीसगढ़ी गायक…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप विगत दिनों अमरकटंक क्षेत्र के महत्पूर्ण यात्रा मैंकल परिक्रमा हुआ…