सूरजपुर संवाददाता – लव दुबे
बलम्मा खाट बना जान लेवा,हो चूका है पूर्व में दुर्घटना।
ओडगी।। आज देश दुनिया को जोड़ने के लिए सड़क सबसे अहम भूमिका निभाती हैं जिसके लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार इस ओर अपना खूब जोर लगा कर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का विस्तार के लिए मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिए हैं लेकिन ग्राउंड जीरो पर ठेकेदारों की मनमानी से सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को धूल में मिला दे रहे हैं। इनको रुपया छापने से मतलब रहता है बाकी ग्रामीणों की जान जाता भले ही चले जाए ओ इनको फर्क नहीं पड़ता वैसे भी जिसको ज्यादा मालामाल होना होता है वह ओडगी ब्लॉक में कोई भी निर्माण कार्य कराते हैं और रुपया छाप कर चले जाते है इनका साथ भी अधिकारी कर्मचारी बेखूबी से निभाते हैं और निभाएं भी क्यों ना इनको जो कमीशन मिलता है वही इनके लग्ज़री जिंदगी और एयर कंडीशन गाड़ी का शौक भी पूरा करना होता है बड़े बड़े आलीशान बंगला जहां सर्व सुविधा युक्त हो ऐसा जिसका शौख हो ओ इमानदारी से कैसे काम कर सकते हैं।
आज बात करते है ब्लाक मुख्यालय से लगभग 30 किलोमिटर की दूरी पर स्तिथ घने जंगलों के बीच बलम्मा घाट के नाम से प्रसिद्ध एक जगह है जहां पर पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े के प्रयासों और ग्रामीणों की मांगों पर पुलिया निर्माण कार्य का सुकृति प्रदान किया गया था जिसमें ग्रामीणों का कहना था कि पुलिया निर्माण कार्य में भारी खोटाला ठेकेदार के द्वारा किया गया था और हम ग्रामीण कुछ बोलते हैं तो हमें धमका चमका कर भागा दिया जाता था।
आपको बता दे कि शासकीय कार्य करने से पहले वहा बोर्ड में सूचना पटल लगाया जाता हैं जिसमे कार्य का मद से लेकर उसमे कितना राशि का काम होना है वह भी दर्शाए जाते हैं लेकिन उसपर भी लगता हैं ठेकेदार साहब का मन नहीं किया होगा जो ए सब लगवाना और लिखवाना लाज़मी नहीं समझे इससे आप समझ ही सकते हैं कि भ्रष्टाचारी कैसे इस ब्लॉक को अपना गढ़ बना लिए है।
यहां की फिनिसिंग की बात की जाए तो कुछ सालों पूर्व में दिल दहला देने वाला घटना हुआ था जिसमे ट्रेक्टर पलट जाने से मौके पर ही मौत हो गया था लेकिन ग्रामीण इलाकों में कौन देखता है साहब सब निपटा कर फाइल बंद कर दिया जाता हैं और इधर पीसाते है ग्रामीण जनता।
अभी कुछ दिन पूर्व ही ब्लॉक मुख्यालय के वरिष्ठ संवाददाता दानी पाण्डेय का दौरा था जिसमे उनका कार अनियंत्रित होकर गड्ढा में जाने वाला ही था की सभी बैठे लोगों की सहायता से वाहन को रोका गया दुर्घटना से बाल-बाल बचे।
इसमें सभी पहिया वाहनों से प्रतिदिन सुबह शाम से रात में लगातार चलते रहते हैं अब यह देखना है प्रशासन कौन सी दुर्घटना होने पर इस जनसमस्या का निवारण करती हैं।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…