हेयर केयर रूटीन को सही से फॉलो करना जरूरी होता है. जिस तरह बालों को शैंपू करने से पहले ऑयलिंग करना जरूरी होता है तो वहीं उसी तरह बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशनर करना भी जरूरी होता है. दरअसल कंडीशनर करने से बाल हाइड्रेट होते हैं और मुलायम व सिल्की बनते हैं. कंडीशनर करने से बाल ज्यादा उलझते भी नहीं हैं, जिसकी वजह से बालों के टूटने की संभावना भी कम रहती है. हालांकि कंडीशनर करते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
कंडीशनर सिर्फ बालों को मुलायम और सिल्की बनाने के लिए यूज किया जाता है, इसे स्कैल्प पर लगाने की जरूरत नहीं होती है. बालों की जड़ों से करीब 5 से 10 सेंटीमीटर की दूरी से कंडीशनर सिरों तक लगाना चाहिए. स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से त्वचा तैलीय हो सकती है और इस वजह से फायदे की बजाय बालों को नुकसान हो सकता है.
कुछ लोग बालों को ज्यादा सिल्की बनाने के चक्कर में ढेर सारा कंडीशनर लगा लेते हैं, लेकिन ये गलती बालों को धीरे-धीरे कमजोर बना सकती है. बालों की मोटाई और लेंथ के हिसाब से कंडीशनर की मात्रा लें. इसी तरह कुछ लोग बालों को कंडीशनर करने के बाद धोते नहीं है. इस गलती की वजह से हेयर फॉल हो सकता है और बाल सिल्की की बजाय बेजान होने लगेंगे.
बालों में कंडीशनर लगाकर तुरंत पानी से धो देने की गलती करते हैं तो इससे आपके कोई फायदा नहीं होता है. हेयर कंडीशनर लगाने के बाद करीब दो मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर सादा पानी से धो दें या फिर कंडीशनर के पैकेट पर लिखे निर्देशों के हिसाब से बालों को कंडीशनर करें.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स का भी यूज किया जाता है, इसलिए कोशिश करें कि ऐसा कंडीशनर चुनें जो पैराबेन और अमोनिया फ्री हो. ज्यादा खुशबू वाले कंडीशनर के चक्कर में न पड़ें, बल्कि नेचुरल चीजों से बने हर्बल कंडीशनर चुनें.
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…