चर्चा में

गंदे पानी की शिकायतों पर पूर्व सांसद व नेता प्रतिपक्ष की वार्डों में दस्‍तक

मृतक जागेश्‍वर के परिजनों से मिले, हादसे पर दु:ख व्‍यक्‍त किया

राजनांदगांव। संजय सोनी

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने रविवार को शहर के वार्ड नं. 06 शांति नगर और वार्ड नं. 04 शिव नगर में गंदे पानी और कम आपूर्ति की शिकायतों पर वार्डवासियों से मुलाकात की। इन वार्डों में पिछले कुछ दिनों में पीलिया के मामले सामने आएं हैं। इन मामलों को देखते हुए वार्ड में पानी की आपूर्ति में सुधार और गंदे पानी के स्‍त्रोत को तत्‍काल ठीक किए जाने हेतु पूर्व सांसद व नेता प्रतिपक्ष ने निगम के अधिकारियों से चर्चा की। उन्‍होंने तत्‍काल इस समस्‍या को दूर करने कार्रवाई किए जाने की बात कही।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बताया कि वार्डों में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायतें सामने आई थी। हमने वार्डवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्‍या को समझा और पूरी जानकारी ली। निगम के अधिकारियों से कहा गया है कि वे जल्‍द ही इस समस्‍या का निराकरण करें। उन्‍होंने कहा कि, इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोगों ने अपनी बातें रखीं। कुछ और विषय भी सामने आएं हैं जिस पर काम किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने इस मामले में निगम में कांग्रेस की सत्‍ता को भी कोसा। उन्‍होंने कहा कि, कांग्रेसी महापौर हेमा देशमुख के साढ़े चार साल के कार्यकाल में अमृत मिशन योजना पर बट्टा लग गया। सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। मौजूदा महापौर के कार्यकाल में अमृत मिशन के काम में ढेरों खामियां सामने आई हैं। आलम यह है कि, अब भी कई जगहों पर टैंकर भेजने की नौबत है। उन्‍होंने कहा कि, अब तक की सबसे असफल महापौर हेमा देशमुख ने शहरवासियों को अपने कार्यकाल में सिर्फ परेशानियां ही परोसी हैं। उनके खोखले दावे आए दिन सामने आ जाते हैं। इस दौरान श्यामा सुखदेवे, सुनील साहू, ललित कश्यप, खुमान वर्मा, प्रभु साहू, नरेश बारापात्रे, देवा निर्मलकर सहित अन्‍य मौजूद थे।

0 मृतक के परिवार से मिलकर संवेदना व्‍यक्‍त की
बीते दिनों शांतिनगर निवासी जागेश्‍वर साहू की निर्माण कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। रविवार को पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्‍यक्ष मधुसूदन यादव, निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु व अन्‍य ने मृतक के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्‍यक्‍त की। स्‍व. जागेश्‍वर की पत्‍नी का पहले ही देहांत हो चुका है। उनके 11 वर्षीय बेटी और 15 वर्षीय बेटा है जिनकी जिम्‍मेदारी अब उनकी बुजुर्ग दादी पर है। परिजनों से मुलाकात के दौरान हादसे पर दु:ख व्‍यक्‍त करते हुए पूर्व सांसद व नेता प्रतिपक्ष ने परिवार को हर संभव मदद के लिए आश्‍वस्‍त किया।

News36garh Reporter

Recent Posts

सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया..

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…

2 hours ago

शासन के निर्देश पर अनसुलझे गंभीर प्रकरण में जीपीएम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…

3 hours ago

नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने किया प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन

पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…

3 hours ago

निर्माण यात्रा की टीम पहुंची कोरबा जिला, नोवा नेचर टीम के काम को देखने साथ ही बायोडायवर्सिटी को समझने।

कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…

3 hours ago

आधी रात कार में बैठा दिखा विशाल काय अजगर, एक घंटे तक चला खतरनाक रेस्क्यु आपरेशन।

कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…

3 hours ago

विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,,

ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…

4 hours ago