गौरेला संवाददाता-तापश शर्मा
गौरेला:
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मिट्टी मुरुम की अवैध खदान धसकने से 22 वर्ष दिनेश कुमार की मुरुम में ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई, मामला गौरेला के पास दर्री क्षेत्र का है, जहां पर पहले खुदाई के दौरान बने तालाब के कारण निकाली गई मिट्टी और मुरुम से पहाड़ नुमा मुरुम की खदान निर्मित हो गई थी,जिसे आसपास के गांव के लोग अपने इस्तेमाल के लिए खोदकर ट्रैक्टर में भरकर ले जाते रहे है|
इसी दौरान आज सुबह जो कि बताया जा रहा कि पिछले तीन दिनों से मृतक दिनेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ यहां से मुरुम खोदकर ले जाते रहे है,लेकिन आज सुबह जब इस पहाड़ नुमा खदान से मुरुम को खोदने के लिए दिनेश वहां उतरा तो इसी दौरान मुरुम का पहाड़ और साथ ही इसके ऊपर मुरुम का सारा मलबा भी आ गिरा और मुरुम में ही दिनेश की दबने से दर्दनाक मौत हो गयी घटना इतनी जबरदस्त थी कि मृतक को मुरुम से बाहर निकलने का कोई अवसर भी नही मिल सका,वही इसके साथ गए दो अन्य साथी भी इस घटना में घायल हो गए!
आसपास के लोगों की मदद से इन तीनो को आनन फानन में जिला अस्पताल गौरेला लाया गया जहां डॉक्टरों ने दिनेश कुमार को मृत घोषित कर दिया वही इसके अन्य दो साथियों का इलाज जारी है,मृतक दिनेश कुमार का पोस्टमार्टम करा कर गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं खनिज विभाग ने इस मामले में चुप्पी साध ली है!
मृतक अपने साथियों के साथ 3 दिन से मुरूम निकालने का काम कर रहा था आज सुबह 6 बजे मुरूम के ऊपर का हिस्सा अचानक गिर गया जिसमे दबने से दिनेश धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई अन्य दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जांच की जा रही है| (विष्णु यादव सहायक उपनिरीक्षक थाना गौरेला)
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…