खिलेश साहू/कुरूद:-
ग्राम मोंगरा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को होड़ लग गई है, कुछ लोगों ने तो सरकारी जमीन पर मकान बनाकर वहां रहना भी शुरू कर दिया है, ऐसे मामलों की शिकायत के बावजूद प्रशासनिक टीम शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की ओर कोई पहल नहीं कर रही है, जिसके बाद अब धीरे-धीरे अवैध कब्जा करने वालों को संख्या बढ़ती जा रही है।
दरअसल, कुरूद विकासखंड से महज 6 किलोमीटर दूर ग्राम मोंगरा में इन दिनों शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने का खेल चल रहा है, जहा महीना भर से ज्यादा हो गया है। खेतो में दो से तीन JCB लगे हुए है और एक दर्जन ट्रैक्टर रात और दिन खुलेआम मिट्टी खोदकर ट्राली में डालकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे है। जिससे JCB और ट्रैक्टर वाले रात और दिन फल फूल रहे है।
जहा सरपंच मौन धारण कर लिए है…?जब हमने सरपंच आमीन नागेश साहू से पूछा तो बताया मोंगरा में सरकारी भूमि कब्जा नहीं हो रहा और नहीं मुझे पता है…? और बताया 2- 4 महीना पूर्व में अतिक्रमण के संबंध में शासन को अवगत कराए था। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। लेकिन हमारी टीम ने जब उच्च अधिकारी से ग्राम मोंगरा अतिक्रमण के बारे में पूछा तो कोई आवेदन अतिक्रमण संबंधित दस्तावेज नहीं है। इससे साफ होता है कि सरपंच आमीन नागेश साहू का अतिक्रमण में लिप्त है।
वही ग्रामीणों ने सरपंच पर गंभीर आरोप लगाया कि परिवार के लोग खुलेआम अतिक्रमण किया गया है। पहले अपना परिवार को अतिक्रमण से हटाए फिर ग्रामीण को सुध लेना। कई ग्रामीणों ने ग्राम मुख्या होकर व परिवार को अतिक्रमण करने पर निंदनीय बताया।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…