अशोक मनहर/सरसीवां –
ये मामला हैं सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के बिलाई गढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तौलीडीह ध का जहां सरपंच की लापरवाही के चलते सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य आज भी आधा अधूरा पड़ा है जबकि कुछ हफ्तों बाद मानसून आने वाला है जबकि यह योजना पूर्व कांग्रेस सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य करवानें 3,लाख 50,हजार शासन से स्वीकृत किया था जबकि सरपंच द्वारा प्रथम किस्त 1,, लाख निकालने के बावजूद नहीं के बराबर सार्वजनिक शौचालय निर्माण का काम करवाया है ।जहां सार्वजनिक शौचालय के आधे अधूरे निर्माण कार्य से लोगों को सार्वजनिक शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।लग रहा है तौलीडीह सरपंच सार्वजनिक शौचालय को पूरा करवाना नहीं चाहता होगा तभी तो आज तक सार्वजनिक शौचालय को आधा अधुरा कार्य करवा कर अपने कार्य काल खत्म होंने का इंतजार कर रहा है और सार्वजनिक शौचालय को पंचायतों के कागजों में पूर्णतः किया जा चुका होगा । जबकि सार्वजनिक शौचालय का लाभ गांव में रहने वाले लोगों को नहीं मील रहा होगा। यह हम एक पंचायत के सार्वजनिक शौचालय की बात नहीं कर रहे हैं ।
ये मामला बिलाई गढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले कितने ऐसे ग्राम पंचायत हैं जो अभी तक अपने ग्राम पंचायत में बनने वाले सार्वजनिक शौचालय निर्माण को आज तक पूर्णतः नहीं कर पाये है ।उसी क्रम में बिलाई गढ़ जनपद पंचायत का ग्राम पंचायत तौलीडीह ध जहां सरपंच पुरूषोतम साहू और सचिव ने विगत तीन सालों में सार्वजनिक शौचालय को पूरा नहीं कर पाये ।और अपने पंचायत में बनने वाले सार्वजनिक शौचालय को लेटर छत कर ऐसे ही छोड़ दिया है ।आधा अधुरा बने सार्वजनिक शौचालय भी अपना पूरा होने का इंतजार कर रहा है कब वर्तमान सरपंच पूरा करें ताकि सार्वजनिक शौचालय गांव वालों का शौच कार्य करने काम आ पाये ।
आधे अधूरे सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य के संबंध में तौलीडीह ध के सरपंच से जानकारी लेने पर बताया कि प्रथम किस्त के रूप में 1लाख रूपय आहरण किया गया ।और बहुत जल्द सार्वजनिक शौचालय कार्य पूर्ण होगा ।
जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य करने 3,लाख 50,हजार की राशि स्वीकृत किया गया था ।लेकिन बिलाई गढ़ ब्लाक जनपद अंतर्गत आने वाले तौलीडीह ग्राम पंचायत में विगत तीन सालों में आज भी सार्वजनिक शौचालय आधा अधुरा खड़ा है फिर भी जनपद पंचायत बिलाई गढ़ के अधिकारियों की नजर आने अधूरे सार्वजनिक शौचालय पर नहीं पड़ती । क्योंकि जनपद पंचायत पर बैठे अधिकारी ग्राम पंचायतों पर दौरा करते तो गांव की यथा स्थिति देख पाते कि सरपंच सचिव अपने ग्राम पंचायत में कितना विकास कार्य करवाए हैं ।
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…