राजनांदगांव/संजय सोनी
जिले के डोंगरगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारागांवखुर्द में ग्राम के मुखिया द्वारा नदी के रेत को गॉव के ही नरेन्द्र साहू को बेच दिया है।गांव के मुखिया ने न तो ग्राम सभाप्रस्ताव किया है न तो सरपंच व उपसरपंच को जानकारी दिया गया है अपने ग्राम स्तरीय बैठक में रेत का नीलामी कर 2 लाख 9 हजार रुपये में बेच दिया गया।
अब नरेन्द्र साहू द्वारा दिन रात एक कर आस पास के रेत माफियाओं के साथ अवैध रेत खनन कर रहे है।कई लोग जनप्रतिनिधी का हवाला देकर खनिज विभाग को भी अपने मुठी में रख लिया है ।खनिज विभाग के कर्मचारी मुसरा में सुबह सुबह आ जाते है लेकिन रेत माफियाओं के इनका खबर पहुचने से पहले कौन जानकारी देता है जिससे सभी रेत माफियाओं को जानकारी होने से रेत माफिया अपने वाहन को कुछ समय के लिए बंद कर देता है।फिर खनिज विभाग के जाने के बाद पुनः उसी रवैया से चलते है।
पारागांवखुर्द व पारागांव कला दोनो गॉव का एक ही नदी है लेकिन ये नदी से जामरी,मुड़पार,आरबिरा,रेगाकठेरा, डुंडेरा सहित आसपास के दर्जनों ट्रैक्टर कृषि उपयोगी ट्रेक्टरों से अवैध रेत खनन कर परिवहन करते है।न तो कृषि विभाग को ध्यान न ही राजस्व विभाग को दोंनो सुस्त होने से इनके रेत माफियाओं को संरक्षण मिला है।
पारागांव खुर्द के नरेन्द्र साहू का अगर ट्रैक्टर को कोई पकड़ लेता है तो उनको ऊपर से छोड़ने का आदेश आ जाता है लेकिन क्षेत्र में इस तरह के अवैध खनन करने वालो को कौन नेता का संरक्षण मिला है।उसी तरह जामरी से टिकेन्द्र सिन्हा, हेमलाल सिन्हा जो बेलगांव के सरपंच छबिलाल साहू के हाईवा व जेसीबी का उपयोग कर रेत परिवहन करा रहे है।अब शासन प्रशासन इनके ऊपर क्या कार्यवाही करते है।या राजनीति का संरक्षण से इनको छूट का पूरा फायदा मिलेगा।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…