रविवार को सूर्य के इन उपायों से जगमगा जाएगी किस्मत-
रविवार का दिन भगवान सूर्य का उपासना के लिए बेहद विशेष हैं। ज्योतिष में भी सूर्य को करियर, सफलता और सम्मान का कारक ग्रह माना जाता है। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य प्रभावी होता हैं उन्हें सफलता प्राप्त होती है। सूर्य को कुंडली में मजबूत करने के लिए रविवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है। आइए जानते हैं करियर और कारोबार में तरक्की पाने के लिए सूर्य से संबंधित उपाय।
रविवार को सूर्य को जरूर दें जल- रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ करने के बाद उगते सूरज को जल जरूर दें। रविवार के सूर्य की उपासना करने से व्यक्ति को नौकरी और कारोबार में सफलता हासिल होती है।
रविवार के इस उपाय से दूर होंगी सारी बाधाएं- यदि आपको लगातार कामकाज में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो रविवार के दिन किसी नदी या सरोवर के पास जाकर मछलियों को आटे की गोली खिलाएं। मछलियों को आटा खिलाने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है। साथ ही व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है।
रविवार के इस उपाय से दूर होंगी धन से जुड़ी समस्याएं- अगर किसी व्यक्ति को धन से संबंधित समस्याएं होती हैं तो रविवार के दिन नई झाड़ू खरीद कर घर ले आएं। इसके बाद अगली सुबह मंदिर में चुपचाप रख आएं। ख्याल रखें की आपको ऐसा करते कोई देखे नहीं। ऐसा करने से आपको धन से संबंधित समस्याएं दूर होने लगेंगी।
रविवार को इस उपाय से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी- अगर आपको कोई आर्थिक समस्या है तो रविवार के दिन अपने घर के मुख्य दरवाजे पर घी के दो दीपक दरवाजे के दोनों तरफ रख दें। ऐसा करने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
रविवार को इस उपाय से मिलेगी सफलता- रविवार के दिन तांबा, मसूर की दाल, गेहूं, गुड़ का दान करना चाहिए। साथ ही इस दिन पूजा स्थल पर सूर्य यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। साथ ही उसकी विधिवत पूजा करें। इस उपाय से सूर्य देव की कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है और कार्यों में सफलता मिलती है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…