नगर की जनता के जान से खिलवाड़ कर रही है प्रबंधन और प्रशासन
गेवरा/दीपका
नगर पालिका दीपका के अंतर्गत आम जनता को राहत दिलाने के लिए आवा गमन की असुविधा ना हो करके थाना चौक दीपका से लेकर बजरंग चौक दीपका तक गौरव पथ का निर्माण किया गया है लेकिन यह गौरव पथ आम जनता के लिए काल बनते जा रहा है पूर्व में भी इस गौरव को को बंद करने के लिए धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन तक किया गया था लेकिन किसी तरह प्रबंधन और प्रशासन ने मिलकर आम जनता को सुरक्षा की गारंटी दी थी आज वह गारंटी कोल ट्रांसपोर्टरों के दबाव के आगे बौने साबित हो रही है जिसकी भरपाई आम जनता अपने जान को जोखिम में डालकर कर रही है।
बता दे कल सुबह 9:00 स्कूटी सवार मां अपने दो बच्चों को लेकर कॉलोनी की ओर काम से जा रही थी इसी बीच प्रगति नगर बस स्टैंड से कॉलोनी की ओर गुजरने वाली खतरनाक सड़क को पार करते वक्त कोल परिवहन में लगे हुए ट्रक के पहिए के नीचे स्कूटी सवार मां और दोनों बेटे को ट्रक ने रोंदतें हुए लगभग 12 मीटर तक घसीट कर ले गई गनीमत यह रहा की इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद मां और दोनों बच्चे छिटककर गिर गए और स्कूटी ट्रक के पहियों के नीचे जा फंसी मौके से ट्रक का चालक फरार हो गया बताया जा रहा है जीस ट्रक में दुर्घटना हुआ है वह राजा भैया कोल ट्रांसपोर्टिंग का ट्रक है
घायल माँ और दोनों बच्चों को वहां से गुजर रहे भारतीय मजदूर संघ के नेता मनोज सिंह और उनके साथियों की मदद से तुरंत उन्हें उपचार के लिए एनसीएस हॉस्पिटल दाखिल कराया गया इस दुर्घटना से नगर वासियों मैं काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था
ट्रांसपोर्टिंग के लिए 24 घंटे चलने वाले गौरव पथ में कॉलोनी आने-जाने के जो रास्ते बनाए गए हैं उसमें ना तो एसईसीएल के कोई सुरक्षा कर्मी रहते हैं और ना ही प्राइवेट कंपनियां के द्वारा किसी प्रकार की कोई सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था की गई है आए दिन इन जगहों पर छोटी मोटी दुर्घटना होते ही रहती है इन सभी दुर्घटनाओं से प्रबंधन और प्रशासन के द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है जिससे पूरे कॉलोनी में दहशत का माहौल है
15 दिन बाद स्कूल खुलने को है और बच्चों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं दिख रहा है
गौरव पथ में कॉल ट्रांसपोर्टिंग के लिए लगे ट्रैकों के पहिए कुछ टाइम के लिए भी थमने का नाम नहीं ले रहे है कॉलोनी के बीचो-बीच बेकाबू होते इन ट्रैकों के आता गमन से आम नागरिक का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका हैआने वाले 15 दोनों बाद स्कूल खुलने को है
और स्कूल के आने-जाने के समय में यदिइन ट्रैकों के पहिए को प्रशासन और प्रबंधन के द्वारा रोका नहीं गया तो
कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है।
दीपका संवाददाता – हेमचंद सोनी
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…