मनेन्द्रगढ़ संवाददाता – हनुमान प्रसाद यादव
एमसीबी// भरतपुर विकासखंड अन्तर्गत माड़ी सरई, जनकपुर, कोटाडोल, बहरासी, कुंवारपुर, कंजिया के तमाम क्षेत्रों में लोग अनाप-शनाप बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या से भारी परेशान हैं। आए दिन किसी भी समय इन क्षेत्रों में बिजली कटौती कर दी जाती है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में छोटे छोटे बच्चों के जीवन को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। लो वोल्टेज के कारण विद्युत पंप भी नहीं चलते हैं लोग पीने का पानी के लिए भी परेशान हैं। साथ ही विद्युत से संबंधित उपकरणों के बंद हो जाने के कारण व्यापारी वर्ग भी परेशान हैं तथा शासन से संबंधित लोगों के कई कार्य नहीं हो पाते। लोग सोशल मीडिया में तथा खबरों के माध्यम से भी आम जन मानस इस समस्या को लेकर खूब बातें कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण चांग भखार विकासखंड भरतपुर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था दिन ब दिन बद से बद्तर होते जा रही है जिसके कारण क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और इस भीषण गर्मी से लोग भारी परेशान हैं और लोगों में भारी आक्रोष है। आप जिम्मेदार जन प्रतिनिधि वा शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदरानो से अनुरोध है कि उपरोक्त समस्या को गंभीरता पूर्वक विचार कर तीन दिवस के अंदर सुधार करते हुए ,माड़ी सरई, जनकपुर, कोटाडोल, बहरासी, कुंवारपुर, कंजिया के तमाम क्षेत्रों का विद्युत व्यवस्था जन आक्रोस से पहले दुरूस्त कराए जाए।
विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं होने पर समस्त क्षेत्र के लोग एक जुट होकर एसडीएम कार्यालय व विद्युत कार्यालय का घेराव करने पर तथा चक्का जाम, हड़ताल करने पर मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन में बैठे आप सभी की होगी।
महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? इस सवाल को लेकर जारी सस्पेंस आज लगभग खत्म…
सोमन साहू/आरंग - भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आरंग विधायक गुरू खुशवंत…
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली चीफ सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में फायरिंग…
बस्तर - छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह लगभग 7.28 बजे भूकंप के तेज…
रायगढ़ - सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ स्टेडियम में…
-विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच ने जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन…