बलरामपुर संवाददाता – युसूफ खान
34 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जिला बलरामपुर में कुल 2639 आवेदन लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु प्राप्त हुए
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश जी ठाकुर के निर्देशन में जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत 34 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है । जिसके तहत जिला बलरामपुर रामानुजगंज के समस्त अनुभाग मुख्यालय में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा सामंजस्य स्थापित कर चार दिवसीय लर्निंग लाइसेंस शिविर कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 30/01/24 से 02/02/24 तक किया गया जिसमें शिविर के पहले दिन का कार्यक्रम थाना परिसर बलरामपुर में तथा शेष कार्यक्रम परिवहन कार्यालय के सामने पुराना बस स्टैंड इसके साथ ही साथ थाना रामानुजगंज राजपुर शंकरगढ़ त्रिकुण्ड वाद्रफ़णगर विजयनगर में किया गया .
जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए लर्निंग लाइसेंस बनवाने प्रेरित किया गया इस कार्यक्रम के तहत जिला इकाई अंतर्गत कल 2639 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 238 लोगों का लर्निंग लाइसेंस मौके पर ही जारी कर दिया गया तथा शेष आवेदनों का लाइसेंस जल्द से जल्द पूर्ण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
34 व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को लाइसेंस की उपयोगिता बताते हुए यातायात प्रभारी द्वारा व्यक्तियों को यातायात नियमों एवं संकेतो के संबंध में जानकारी दी गई की वाहन चलाने के पूर्व ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाएं साथ ही वाहन चलाते समय वहां संबंधित दस्तावेजों को अपने साथ अवश्य रखें। यातायात नियमों का पालन करें दो पहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी ना बैठे,शराब सेवन कर वाहन ना चलाएं,सीट बेल्ट एवम हेलमेट का प्रयोग आवश्यक करने समझाइस दी गई।
::- उक्त कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी *एस एल लकड़ा , यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन सहित थाना चौकी प्रभारी के साथ समस्त यातायात एवम परिवहन विभाग स्टॉफ,जिले के गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र छात्राए एवम आम जन उपस्थित रहे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…