ईसाई मिशनरियों ने पुलिस से कहा- हमें प्रार्थना करने से रोका तो प्रत्येक रविवार को थाना में करेंगे प्रार्थना
रिपोर्ट – खिलेश साहू
भखारा :- नगर पंचायत भखारा भठेली वार्ड क्रमांक 9 में बीते कुछ वर्षों से ईसाई धर्म द्वारा प्रचार करने के लिए अस्थायी चर्च बना लिया गया है। जिसमें प्रत्येक रविवार को चंगाई सभा का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें दिन ब दिन ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।विभिन्न समाज के लोग अपने समाज की मुख्य धारा से अलग होकर ईसाई धर्म को अपना रहे हैं जिसकी शिकायत लगातार विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल को मिलती रहती है। वहीं ईसाई मिशनरियों की जगह जगह हो रहे चंगाई सभा को रोकने बजरंग दल सामने आ रहा है। जिसका विरोध ईसाई मिशनरियों के द्वारा किया जा रहा है। बीते रविवार को इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और बात पुलिस तक पहुँच गयी भखारा सहित अंचल में चंगाई सभा करने वाले ईसाई मिशनरियों का आरोप है कि पिछले रविवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने हमारी प्रार्थना सभा में पहुँचकर हंगामा किया।
कई लोगों से मारपीट किया गया व महिलाओं से छेड़छाड़ की गई। जिसकी शिकायत हमने भखारा थाना में किये थे परंतु बजरंग दल के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। रविवार को फिर उन्हीं लोगों द्वारा फिर हमारे चर्च में तोड़फोड़ किया गया है। वहीं लिखित शिकायत दे रहे ईसाई मिशन से जुड़े लोगों ने कहा कि हमे अपने चर्च में प्रार्थना सभा नहीं करने दिया जा रहा है तो थाना में ही प्रार्थना करेंगे। मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करे। इस संबंध में थाना प्रभारी लेखराज ठाकुर का कहना है कि किसी को अपने धर्म की पूजा पाठ करने के लिए मनाही नहीं है। सामूहिक रूप से भीड़ इकठ्ठा होने से माहौल खराब हो रहा है तो समझदारी से काम लें। मारपीट की शिकायत मिलने पर कार्यवाही करेंगे। ईसाई धर्म प्रमुख लोग बैठकर हल निकालने से मामला शांत होगा। उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। ईसाई धर्म के प्रचारक एवं ईसाई धर्म को अपना लिए विभिन्न जाति के लोग अपनी ताकत दिखाने थाना में लम्बे समय तक डटे रहे
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…