न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह
तखतपुर:
नगर पालिका अध्यक्ष अमरीका कृष्ण कुमार साहू ने अपने पार्षदों के साथ स्वच्छता अभियान के तहत नगर के दुकानों में हरा और नीला रंग का दो-दो डस्टबिन वितरित किया गया। दुकानदारों को ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। अध्यक्ष अमरीका कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि सुबह दुकान खोलने के बाद झाड़ू लगाने के बाद कचरा को डस्टबिन में डालें सवेरे-सवेरे आपके दुकान के सामने कचरा लेने के लिए सफाई कर्मी ठेला लेकर जायेगा और सिटी बजायेगा।
आपको रोज के डस्टबिन में जमा कचरा को ठेला में डालना है। जिसे एक जगह जमा हो जाएगा। हरा डस्टबिन में सूखा और नीला में गीला कचरा जमा करना। वहीं कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि आप लोगों को एक नीला एक हरा डस्टबिन दिया गया है। कचरे को इधर उधर ना फेंककर सूखे कचरे को नीला ओर गिला कचरे को हरा डस्टबिन में रखना है। जिसे लेने के लिए प्रत्येक दिन स्वच्छता कर्मी दुकान आकर ले जाएगा। साथ ही सभी स्वच्छता कर्मीयो को उनका आवश्यक सामग्री साड़ी वगैरह वितरण किया गया। साथ पानी की दिक्कत को देखते हुए वार्ड क्रमांक 7 में बोर खनन कर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष वंदना सिंह, कोमल ठाकुर, कैलाश देवांगन, सुनील आहूजा, काशी देवांगन, दिनेश राजपूत, बाला ठाकुर, नैन लाल साहू, ईश्वर देवांगन, राजेश सोनी, शिप्रा सामुएल, मालती यादव, विश्वनाथ यादव, नरेंद्र रात्रे सहित अन्य उपस्थित रहे।
एक करोड़ प्रधानमंत्री आवास का राशि खाता में डाला गया : अमरीका
नगर पालिका तख़तपुर में कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास का राशि 1 करोड रुपए को कमीशन के चक्कर में रोका गया था। जहां नगर पालिका में भाजपा की सरकार बनने के बाद आचार संहिता खत्म होते ही नगर पालिका में रुके हुए एक करोड़ रुपए प्रधानमंत्री आवास का राशि को हितग्राहियों के खाता में डालने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अमरीका साहू ने सीएमओ को निर्देश दिया गया। अमेरिका कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि नगर पालिका कांग्रेस शासन में कमीशन के चक्कर में हितग्राहियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास का पैसा को नहीं डाला जाता था। भाजपा की सरकार बनने के बाद व आचार संहिता खत्म होते ही हितग्राहियों का लिस्ट तैयार कर एक करोड रुपए को तुरंत डाल दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…