फ्रेंच फ्राइज एक बहुत फेमस फास्ट फूड है. इसको बच्चे खाने के दीवाने रहते हैं. इसलिए साधारण फ्रेंच फ्राइज तो आपने कई बार खाए ही होंगे. आपने पेरी पेरी फ्रेंच फ्राइज का स्वाद भी जरूर चखा होगा. वैसे तो ये बाहर कैफे में ही मिलता है, पर क्या आप जानते हैं कि आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं. अगर नहीं तो आज हम आपके लिए पेरी पेरी फ्रेंच फ्राइज बनाने की रेसिपी लेकर आए है. ये फ्रेंच फ्राइज की एक अलग वैराइटी है जोकि स्वाद में बहुत चटपची और मसालेदार लगती है.
फ्राइज बनाने के लिए सामग्री
पेरी पेरी मसाला के लिए सामग्री
फ्रैंच फ्राइज बनाने की विधि-
फ्रैंच फ्राइज बनाने के लिए 5 कप पानी में आलू और नमक डालकर उबलने के लिए रख दें. फ्रैंच फ्राइज का आकार आप अपनी पसंद के अनुसार मोटा या पतला कर सकते हैं. जब पानी उबल जाएं तो आलू को उसी पानी में 5 से 6 मिनट के लिए छोड़कर गैस बंद कर दें. आलूओं का पानी निकाल कर एक सूखे कपड़े पर रखें और पानी सुखा लें. अब तेल गर्म करें और उसमें एक-एक करके आलू के टुकड़े डालें. आंच को मीडियम कर दें और आलूओं को तब तक पकने दें जब वह ब्राउन न हो जाएं. आलुओं को टिशू पेपर पर निकाल लें. अब पेरी पेरी मसाला बनाने के लिए ओरेगानो और सूखी लाल मिर्च के फ्लैक्स को मिलाएं. अब इसमें बची हुई सभी सामग्रियों को डालें और अच्छे से मिक्स करें. आपका पेरी पेरी मसाला तैयार है. इसे फ्राइज के ऊपर स्वादानुसार मिलाएं और गर्मागर्म सर्व करें. आप तैयार पेरी पेरी मसाला को एक हवा-बंध डिब्बे में भर कर रखें. फ्रिज में यह 1 महीने तक ताजा रहता है.
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…