मुख्य ख़बरें

आखिर क्यों हो पड़ जाता है होंठो का रंग काला? जानें काले होंठो की समस्या से कैसे पायें छुटकारा..

होंठ काले न देखने में अच्छे लगते हैं और न ही ये अच्छी सेहत का लक्षण हैं। अगर आपके होंठ दिन ब दिन काले हो रहे हैं तो आपको अपने खान-पान के साथ कुछ आदतों पर ध्यान देना होगा। होंठ का कालापन दूर करने के लिए सबसे पहले इसके पीछे के कारण काे जानना जरूरी है।सबसे पहले आपको ये जानने की जरूरत है कि आखिर होंठ काले कैसे हो जाते हैं, वही भी तब जब होंठ पहले ऐसे न रहे हों। कई बार जेनेटिक कारणों से भी होंठ काले होते हैं, लेकिन अगर आपके साथ ऐसा नहीं तो चलिए जानें कि होंठ काले होने के पीछे क्या-क्या कारण होते हैं इस समस्या से कैसे पाएं निजात?

हार्मोनल चेंजेज:

हार्मोनल बदलाव के कारण भी होंठों का रंग काला हो सकता है. दरअसल, हमारे शरीर में जब हार्मोनल बदलाव होते हैं तो अधिक मेलेनिन का उत्पादन होता है. यह स्थिति प्रेग्नेंसी में अधिक देखी जाती है. यही कारण है कि, गर्भावस्था के दौरान अक्सर महिलाओं के होंठ सूखते हैं और डार्क भी पड़ जाते हैं.

एनीमिया:

शरीर में खून की कमी से होने वाली बीमारी एनीमिया भी होंठों को पीला और शुष्क बना सकती है. इसके अलावा फंगल संक्रमण और दवाओं के अधिक सेवन से भी होंठ काले होने की आशंका बढ़ जाती है.

पोषक तत्वों की कमी:

मेडिकल न्यूज टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपके होंठ गुलाबी से अचानक ही काले होने लगते हैं तो इसके पीछे डिहाइड्रेशन, विटामिन बी12, आयरन और मैग्नीशियम की कमी भी हो सकती है. शरीर में इन चीजों की कमी का सीधा असर होठों पर पड़ता है. होंठ काले होने लगते हैं. होंठों का कालापन शरीर में पानी की कमी का भी संकेत देता है.

गलत कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का यूज:

होंठ काले के होने के पीछे कुछ लोगों बहुत ज्यादा स्मोकिंग करना, प्रदूषण, सस्ती लिपस्टिक का इस्तेमाल, खराब कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और एलर्जी भी हो सकती है. ये प्रोडक्ट आपके होंठों को गुलाबी से काला बना सकते हैं.

काले होठों की समस्या से बचाव:

  • होंठों पर हर्बल मॉइश्चराइजर लगाएं। चाहें तो इसे बीवैक्स के साथ फूड कलर मिलाकर घर पर तैयार कर लें।
  • स्मोकिंग की आदत से तौबा कर लें, क्योंकि इसे छोड़े बिना होंट का प्राकृतिक रंग नहीं आएगा।
  • होंठो को चबाने या चाटने की आदत बंद कर दें।
  • शरीर को हाइड्रेट रखना चाहिए।
  • होंठों पर हमेशा अच्छी लिपस्टिक लगाएं और छह महीने से ज्यादा इसे यूज न करें।
  • होंठ पर गुलाब की पंखुड़ियों को रगड़े। गुलाब की पंखुड़ियों को ग्लिसरीन में मिला लें और इसे तब लगाएं।
  • रात में हमेशा होंठ से लिपस्टिक हटा दें। सोते समय इस पर आप नारियल के तेल की मालिश करें।

 

News36garh Reporter

Recent Posts

डॉ खिलावन साहू के प्रयास से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात

सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर बाराद्वार - शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रगति की दिशा…

53 mins ago

भाजपा करेगी मतदाताओं का अभिनंदन

27 जून से 14 जुलाई तक होंगे हर विधानसभा में कार्यक्रम देश मे लगातार तीसरी…

5 hours ago

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का होगा भव्य आयोजन

आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि बलरामपुर 04 जुलाई…

5 hours ago

शिशु के पेट पर गर्म तेल से मालिश करने से उसके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर…

शिशु के पेट पर गर्म तेल की मालिश करने से उनकी स्वास्थ्य पर कई तरह…

7 hours ago