दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत यहां के स्टेशन में देर रात बिना पालकों के 16 लड़कियों को सफर करते देख रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की इंचार्ज श्रीमती तरुणा साहू ने उन्हें रोक कर पूछताछ की। पता चला कि लड़कियां स्मार्ट स्टाफ कंपनी में नौकरी करने के लिए बेंगलुरु जा रही थीं।
कबीरधाम जिले के विभिन्न गांवों की इन लड़कियों के साथ उसी क्षेत्र का एक ग्रामीण युवक भी था। युवक को उनकी मौसी के सुपुर्द किया गया है और युवतियों को सखी सेंटर राजनांदगांव के सुपुर्द कर उनके अभिभावकों को सौंपने के लिए कहा गया। उल्लेखनीय है कि रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न आयाम से प्रयास करता रहा है। इसी कड़ी में बल प्रभारी श्रीमती साहू ने संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की, तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि वे अभिभावकों को साथ लिए बिना नौकरी करने जा रही थीं। नौकरी संबंधी प्रमाण पत्र भी उनके पास नहीं था, लेकिन लड़कियों का कहना था कि उनमें से कोई सिलाई सीखी है, कोई और कुछ हुनर रखती हैं। बेंगलुरु जाने के बाद कंपनी में उनका चयन होता। फिर काम पर लगतीं।
आरपीएफ राजनांदगांव की इंचार्ज श्रीमती तरुणा साहू ने इस संबंध में कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को भी अवगत कराया। बताया गया कि प्रत्येक के नाम पते लेकर उनके पालको से भी चर्चा की गई है। श्रीमती साहू ने बताया कि आज सुबह की स्थिति में दो लड़कियों को उनके अपने-अपने पालकों के सुपुर्द सखी सेंटर द्वारा कर दिया गया था। कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव के अनुसार सभी बालिका 19 वर्ष से अधिक की हैं। हमारी टीम राजनांदगांव गई है। मामले में पूछताछ जारी है। बालिका, लोहारा, पिपरिया सहित अलग-अलग गांवों की रहने वाली हैं।
शनिवार की रात जिन लड़कियों को एक युवक द्वारा राजनांदगांव से ट्रेन में ले जाने का मामला जो सामने आया है, उसमें से एक लडक़े को छोड़ दिए जाने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि लडक़े का कोई क्रिमनल रिकार्ड नहीं है, इसलिए छोड़ा गया है। जबकि लडक़ी के परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की सहमति उक्त युवक को नहीं दी गई थी। उसके बावजूद लडक़े पर कार्रवाई करने की बजाय छोड़ देना समझ से परे नजर आ रहा है। आखिर प्रशासन या विभाग किसके दबाव में काम कर रहा है?
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…