चर्चा में

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर ने सभी एसडीएम को आगंनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूलों का निरीक्षण करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल

अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 10 जून 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन और जनशिकायत के प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित विभागों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन, जनशिकायत में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर कहा कि जिले में क्लस्टर लेवल पर स्कूल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में शिक्षक और डॉक्टर की उपस्थिति को जांचने के लिये तहसीलदार, नायब तहसीलदार को नोडल बनाया गया है और सभी नोडल स्कूल स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षक डॉक्टर पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम को प्रत्येक सप्ताह दो-दो आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने संबंधित विभागों को डिस्ट्रिक्ट प्लांटेशन प्लान के तहत स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन में पौधरोपण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी जनपद सीईओ से जनपद स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज़म हेतु प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में खाद व बीज भंडारण एवं वितरण की समीक्षा कर पर्याप्त खाद-बीज भंडारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने चाहिए। कलेक्टर ने खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए सभी सोसायटी में शतप्रतिशत खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने बैठक में शाला प्रवेशोत्सव के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रारंभ होने से पहले स्कूलों में आवश्यक मरम्मत, साफ़-सफ़ाई, पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव के दिन गणवेश व पाठ्यपुस्तक का भी वितरण करने कहा। उन्होंने अवैध प्लाटिंग अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी लेकर अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री छिकारा ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग बच्चों का चिन्हकन कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं आवश्यकता अनुसार आवश्यक उपकरण प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत, सिचाई, कृषि, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, सहकारिता सहित अन्य सभी विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

9 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

9 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

9 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

9 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

9 hours ago