चर्चा में

FLN के अंतर्गत शिक्षक प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण

पेण्ड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप

पेण्ड्रा : जिले में कक्षा पहली से पाँचवीं तक शिक्षण करने वाले प्राथमिक शाला के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लागू हुए FLN अर्थात् बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता संख्या ज्ञान पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पूरे राज्य में एससीईआरटी द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह चार दिवसीय प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित है जिसमें पहला चरण 10 जून से 13 जून तक जिले के तीनों विकासखंड में निर्धारित तीन तीन जोन में आयोजित किये गये हैं। डाईट पेण्ड्रा के अंतर्गत जिला जीपीएम मुंगेली और बिलासपुर जिले में प्रशिक्षण संचालित हो रहा है जिसकी नियमित मॉनीटरिंग डाइट से नियुक्त प्रत्येक जिले के FLN प्रभारियों द्वारा की जा रही है। इस प्रशिक्षण में तीनों जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी समस्त विकासखंड के बीईओ बीआरसीसी एबीईओ रायपुर से प्रशिक्षण प्राप्त किए सभी SRG तथा APC के मार्गदर्शन तथा देखरेख में डाइट स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त किए सभी DRG द्वारा शिक्षकों को प्रदान किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कक्षा पहली दूसरी तथा तीसरी के हिन्दी और गणित के पाठ्यक्रम पर बच्चों के साथ कैसे कार्य करना है यह प्रमुख है। इसके साथ ही ई जादुई पिटारा, नवाजतन तथा पुस्तकालय के उपयोग जैसे विषय पर भी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बिंदुओं के आधार पर प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों की आवश्यकता को देख समझकर उसके अनुरूप पाठ्यक्रम तथा उसका क्रियान्वयन करने से संबंधी प्रशिक्षण पूरे प्रदेश भर में दिया जा रहा है।

डाइट पेण्ड्रा के अंतर्गत जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री जी, सभी विखं शिक्षा अधिकारी आर एन चंद्रा जी पेण्ड्रा, संजीव शुक्ला जी गौरेला, दिलीप पटेल जी मरवाही, APC मनोज रोहिणी FLN जिला प्रभारी रश्मि नामदेव व्याख्याता डाइट पेण्ड्रा, सभी SRG जय कु त्रिपाठी, नीतू पाठक, पुष्पांजली खान, राजेश चौधरी, विजय साहू द्वारा सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर जाकर मॉनीटरिंग तथा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया गया। इसी प्रकार दो अन्य जिले मुंगेली व बिलासपुर में आयोजित प्रशिक्षण की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मॉनीटरिंग डाइट से नियुक्त जिला प्रभारी आशुतोष दुबे मुंगेली प्रभारी तथा विकास कुमार वर्मा बिलासपुर प्रभारी द्वारा निरीक्षण कर अपेक्षित सहयोग प्रदान किया गया। गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत FLN प्रशिक्षण बुनियादी स्तर पर शिक्षा को दुरुस्त करने के साथ ही वर्तमान परिप्रेक्ष्य में छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य निर्धारित कर बनाया गया कार्यक्रम है। शिक्षा विभाग द्वारा इसे एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है जो बुनियादी शिक्षा में व्यापक बदलाव लेकर आएगा।

News36garh Reporter

Recent Posts

डॉ खिलावन साहू के प्रयास से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात

सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर बाराद्वार - शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रगति की दिशा…

51 mins ago

भाजपा करेगी मतदाताओं का अभिनंदन

27 जून से 14 जुलाई तक होंगे हर विधानसभा में कार्यक्रम देश मे लगातार तीसरी…

5 hours ago

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का होगा भव्य आयोजन

आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि बलरामपुर 04 जुलाई…

5 hours ago

शिशु के पेट पर गर्म तेल से मालिश करने से उसके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर…

शिशु के पेट पर गर्म तेल की मालिश करने से उनकी स्वास्थ्य पर कई तरह…

7 hours ago