राजनांदगांव संवाददाता – संजय सोनी
0 महिलाओं की मदद के लिए जमातपारा में लगा शिविर
राजनांदगांव।
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने छग भाजपा सरकार की महतारी वंदन योजना को महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उठाया गया मजबूत कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि – आज तक सरकारें और राजनीतिक दलों ने महिलाओं को सशक्त करने के दावे तो किए लेकिन असल परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न और भाजपा की संकल्पबद्धता से आया है। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की बात हो या फिर अपनी आकांक्षाओं से समझौता करने वाली महिलाओं को सपने देखने की आजादी देने की बात.. भाजपा ने महिला वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया है।
गौरतलब है कि, 5 फरवरी यानी सोमवार से महतारी वंदन योजना की लिए आवेदन किए जाने शुरुआत हुई है। इस मौके पर शहर के वार्ड नं. 24 जमात पारा में भाजयुमो जिला महामंत्री कमलेश सूर्यवंशी और पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के सहयोग के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में महतारी वंदन योजना के आवेदन भरने और उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी हितग्राहियों को देकर उनकी मदद की जा रही है। सुनिश्चित किया जा रहा है कि, सभी महिलाएं इस योजना से जुड़ें और उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो।
सोमवार को आयोजित इस शिविर में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु भी शामिल हुए। उन्होंने यहां मौजूद महिला हितग्राहियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी और यहां मदद करने के लिए मौजूद युवा कार्यकर्ताओं को भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि – विवाह प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में उसके विकल्प दस्तावेजों को जमा किया जा सकता है। भाजपा सरकार ने योजना से जुड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाया है जिससे आसानी होगी। उन्होंने कहा कि – इस योजना की प्रक्रिया आसान है और कोई भी हितग्राही इस योजना से वंचित नहीं होगा।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…