बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक के बारे में बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर है की गायिका ने अपने सुनने की क्षमता खो दी है l इस खबर को खुद गायिका ने अपने instagram पोस्ट के जरिये अपने दोस्तों और फैन्स से साझा किया l पोस्ट देखते ही अलका जी के दोस्तों और अन्य बॉलीवुड सिंगर्स अलका जी के जल्द ठीक होने की कामना करे हुए उनके लिए उन्हें हिम्मत बंधाने लगे l
अलका जी ने अपने पोस्ट के जरिये बताया की उन्हें एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोज हुआ है। जो एक वायरल अटैक के कारण हुआ है। इस स्थित में कान के अंदर दिमाग तक जाने वाली नसों को नुकसान पहुंचता है जो साउंड को दिमाग तक पहुंचाती हैं। ऐसी स्थिति में सुनाई देना कम हो जाता और कई बार अचानक से पूरी तरह सुनाई देना बंद हो सकता है। अलका याग्निक को वायरल अटैक के बाद अचानक से सुनाई देना बंद हो गया।
अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम पर शेयर अपने पोस्ट में फैंस से अपील की है कि वो कम से कम हेडफोन का इस्तेमाल करें और तेज म्यूजिक से दूरी बनाकर रखें। ये दोनों कारण भी हियरिंग लॉस की बड़ी वजह हो सकती हैं।
दोस्त कर रहें ठीक होने की कमाना –
अलका जी के इस पोस्ट के बाद उनके फैन्स और दोस्तों को गहरा झटका लगा है l सब उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे है l
अलका जी की इस पोस्ट पर मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘मुझे पता था कि कुछ गलत हुआ। मैं जल्द ही वापस आकर आपसे मिलूंगा। आपके जल्द रिकवर होने की कामना करता हूं।’
वहीं सिंगर इला अरुण ने लिखा, ‘यह सुनकर बहुत बुरा लग रहा है। प्यारी अलका मैंने पहले सिर्फ फोटो देखकर ‘ब्यूटीफुल’ कमेंट कर दिया था पर फिर मैंने कैप्शन पढ़ा तो बहुत दुख हुआ। दुआ करती हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएं।’
वहीँ अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और गायिका सुनीता राव ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए उन्हें प्यार जताया है l
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…