चर्चा में

माइक्रोफाइनेन्स कंपनी के मैनेजर के खिलाफ थाने में शिकायत करने की तैयारी में है महिलाएं

कोंडागांव – ज्योति कुमार कमलासन

बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य इलाकों में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की पैठ जमना और सेल्फहेल्प ग्रुप के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सपने दिखाकर मोटे ब्याज पर लोन देना कहीं न कहीं राष्ट्रीयकृत बैंकों के मुंह पर एक बहुत बड़ा तमाचा ही कहेंगे। लोन देने के साथ साथ भोली भाली आदिवासी महिलाओं को तरह तरह के प्रोडक्ट बेचकर भी लोन लेने का प्रलोभन दे रहे है। ऐसा ही कोण्डागांव जिले में भी एक माइक्रोफाइनेन्स कंपनी की मैनेजर के द्वारा जिले भर में महिलाओं को लोन के साथ प्रोडक्ट बेचने एवम बेचे गए प्रोडक्ट को भी कंपनी के द्वारा फाइनेन्स करवा कर फर्जीवाडा किया जा रहा है। जिसकी खबर न्यूज 36गढ़ ने प्रमुखता से 19 जून के अंक में प्रकाशित किया था। जिसके बाद लोन ले चुकी महिलाएं कंपनी की मैनेजर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कह रही है।

लोन ले चुकी महिला की जुबानी

लोन ले चुकी एक महिला (नाम नही छापने की शर्त पर) का कहना था कि मैनेजर ने हमे लोन की किस्त जमा करने की तारीख हर माह की 22 बताई। किन्तु 11 मई को ही मुझसे किस्त की राशि ले ली गई। मेरे लोन की मासिक किस्त 1390 एवं प्रोडक्ट की किस्त 224 कुल 1614 रूपये होती है, किन्तु मुझसे 1650 रू. लिया गया। मेरे किश्त की राशि किस्त वसूली के दिन ही ब्रांच में जमा नही किया गया। जब मैने ब्रांच मैनेजर से इस बारे में पूरी जानकारी लेनी चाही गई तो उनका जवाब संतुष्टी प्रद नही था। कंपनी के ब्रांच मैनेजर ज्योति मानिकपुरी के द्वारा मेरे साथ जैसा धोखाधड़ी एवं 420 किया गया है, वैसा ही क्षेत्र की अन्य महिलाओं के साथ भी किया जा रहा है।

बहरहाल अब देखना यह है की बस्तर की भोली भाली जनता इन माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के झूठे प्रलोभनों से किस प्रकार बच पाती है।

 

News36garh Reporter

Recent Posts

डॉ खिलावन साहू के प्रयास से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात

सक्ती संवाददाता - दीपक ठाकुर बाराद्वार - शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता और प्रगति की दिशा…

42 mins ago

भाजपा करेगी मतदाताओं का अभिनंदन

27 जून से 14 जुलाई तक होंगे हर विधानसभा में कार्यक्रम देश मे लगातार तीसरी…

5 hours ago

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का होगा भव्य आयोजन

आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि बलरामपुर 04 जुलाई…

5 hours ago

शिशु के पेट पर गर्म तेल से मालिश करने से उसके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर…

शिशु के पेट पर गर्म तेल की मालिश करने से उनकी स्वास्थ्य पर कई तरह…

7 hours ago